फ्रांस दौरे पर आज रवाना होंगे राजनाथ सिंह, दशहरे पर करेंगे शस्त्र पूजा और राफेल में भरेंगे उड़ान

बता दें कि दशहरे के दिन मंगलवार को वह 36 राफेल लड़ाकू विमानों में से पहला विमान इसी दिन स्वीकार करेंगे. इसी दिन भारतीय वायुसेना का स्थापना दिवस भी है. विमान स्वीकार करने के बाद रक्षा मंत्री पेरिस स्थित फ्रांसीसी वायुसेना शिविर पर उसमें उड़ान भी भरेंगे और उसका अनुभव लेंगे. हालांकि 36 विमानों में से पहला विमान रक्षा मंत्री को मंगलवार को ही मिल जाएगा लेकिन चार विमानों की पहली खेप अगले वर्ष मई में भारत पहुंचेगी.

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ( फाइल फोटो )

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) सोमवार को तीन दिवसीय फ्रांस (France) दौरे पर रवाना होंगे. इस यात्रा के दौरान राजनाथ सिंह फ्रांस की राजधानी पेरिस में शस्त्र पूजा करेंगे. दहशरे के दिन ही फ्रांसीसी पोर्ट बोर्डेक्स पर सिंह पहला राफेल विमान (Rafale jet) स्वीकार करेंगे. मंगलवार की सुबह बोर्डेक्स के लिए रवाना होने से पहले सिंह पेरिस में फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों से मिलेंगे. राजनाथ सिंह जब गृहमंत्री थे तब भी वे हर साल शस्त्र पूजा करते आए हैं. पिछले साल राजनाथ सिंह ने बीएसएफ के जवानों के साथ बीकानेर में शस्त्र पूजा की थी. इस बार वे फ्रांस में रहेंगे और वे वहां भी इस परंपरा को जारी रखेंगे. अपने इस यात्रा के दौरान राजनाथ सिंह 9 अक्टूबर को फ्रेंच डिफेंस इंडस्ट्री के सीईओ को संबोधित करेंगे.

बता दें कि दशहरे के दिन मंगलवार को वह 36 राफेल लड़ाकू विमानों में से पहला विमान इसी दिन स्वीकार करेंगे. इसी दिन भारतीय वायुसेना का स्थापना दिवस भी है. विमान स्वीकार करने के बाद रक्षा मंत्री पेरिस स्थित फ्रांसीसी वायुसेना शिविर पर उसमें उड़ान भी भरेंगे और उसका अनुभव लेंगे. हालांकि 36 विमानों में से पहला विमान रक्षा मंत्री को मंगलवार को ही मिल जाएगा लेकिन चार विमानों की पहली खेप अगले वर्ष मई में भारत पहुंचेगी.

यह भी पढ़ें:- इमरान खान की फिर इंटरनेशनल बेज्जती, तकनीकी खराबी नहीं बल्कि सऊदी क्राउन प्रिंस के कहने पर वापस लौटा था विमान

भारत ने 2016 में फ्रांस के साथ 58,000 करोड़ रुपये में 36 लड़ाकू विमान खरीदने के लिये करार किया था. यह विमान बड़ी मात्रा में शक्तिशाली हथियार और मिसाइल ले जाने में सक्षम हैं. दरअसल, साल 2014 में जब मोदी सरकार सत्ता में आई तो उन्होंने वायुसेना को और ताकतवर बनाने की दिशा में काम किया और 2016 में फ्रांस यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने राफेल डील साइन किया था, जिसके बाद अब भारत को पहला राफेल विमान मिल गया है.

Share Now

\