Rajnath Singh on Rahul Gandhi: इस सच्चाई को उन्हें स्वीकार करना चाहिए, शब्दों की चोट, शस्त्रों की चोट से ज्यादा गहरी और पीड़ादायी होती है
राजनाथ सिंह ने अदालत के फैसले के बाद बयान जारी कर कहा, राहुल जी को इस सच्चाई को स्वीकार करना चाहिए कि शब्दों की चोट, शस्त्रों की चोट से ज्यादा गहरी और पीड़ादायी होती है. शब्द, जब अनर्गल और झूठे हों, तब तो चोट और भी गहरी और कष्टदायी हो जाती है.
नई दिल्ली, 23 मार्च: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को अदालत से मिली सजा पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने कहा है कि हमारी कानून व्यवस्था में अनर्गल, बेतुके आरोप लगाने वालों पर सजा का प्रावधान है और उन्हें विश्वास है कि इस न्यायिक आदेश से सीख लेते हुए, अब सभी सार्वजनिक जीवन में शब्दों की मर्यादा का ध्यान रखेंगे. राजनाथ सिंह ने अदालत के फैसले के बाद बयान जारी कर कहा, राहुल जी को इस सच्चाई को स्वीकार करना चाहिए कि शब्दों की चोट, शस्त्रों की चोट से ज्यादा गहरी और पीड़ादायी होती है. शब्द, जब अनर्गल और झूठे हों, तब तो चोट और भी गहरी और कष्टदायी हो जाती है. यह भी पढ़ें: Rahul Gandhi Defamation Case: राहुल गांधी को मिली सच बोलने की सजा, हम डरेंगे नहीं, लड़ेंगे- कांग्रेस
सिंह ने अदालत के फैसले से सबको सीख लेने की सलाह देते हुए आगे कहा, इसीलिए हमारी कानून व्यवस्था में अनर्गल, बेतुके आरोप लगाने वालों पर सजा का प्रावधान है. मुझे विश्वास है, इस न्यायिक आदेश से सीख लेते हुए, हम सभी को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि सार्वजनिक जीवन में शब्दों की मर्यादा किसी भी सूरत में न टूटने पाये.