Rajkot Road Accident: राजकोट में सड़क हादसा, तीन लोगों की मौत
गुजरात के राजकोट में सोमवार तड़के एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. जिले के गोंडल इलाके में एक हाईवे पर बोलेरो और स्विफ्ट कारों के बीच टक्कर हो गई जिसमें दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि एक शख्स की अस्पताल जाते समय मौत हो गई.
राजकोट, 20 अगस्त : गुजरात के राजकोट में सोमवार तड़के एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. जिले के गोंडल इलाके में एक हाईवे पर बोलेरो और स्विफ्ट कारों के बीच टक्कर हो गई जिसमें दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि एक शख्स की अस्पताल जाते समय मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि दुर्घटना के समय दोनों कारें आमने सामने से आ रही थीं. टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों कारों के टकराने की आवाज लोगों ने दूर तक सुनी. टक्कर के बाद दोनों ही कारें इतनी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं. हालात ऐसे थे कि हादसे के बाद पहुंचे स्थानीय निवासियों को घायलों को निकालने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. यह भी पढ़ें : Badlapur Sexual Assault Case: महाराष्ट्र के बदलापुर में प्रदर्शनकारियों ने रोकी लोकल ट्रेन, स्कूल में बच्ची से रेप का जताया विरोध; VIDEO
घटना की जानकारी होते ही आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंच कर दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को बाहर निकाला. जिसके बाद पुलिस और एंबुलेंस को सूचित किया गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोनों कारों की आमने सामने की टक्कर इतनी तेज हुई कि दोनों कारों का अगला भाग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.