Rajeev Chandrasekhar on Kerala: सीएम पिनाराई विजयन ने भी माना सोना तस्करी का केंद्र बन रहा है केरल; राजीव चंद्रशेखर
Rajeev Chandrashekhar (img: tw)

नई दिल्ली, 2 अक्टूबर : केरल सोना तस्करी मामले को लेकर भाजपा नेता राजीव चंद्रशेखर ने मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने पिनाराई विजयन के बयान का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने भी माना है कि केरल सोने की तस्करी का केंद्र बन रहा है. राजीव चंद्रशेखर ने एक खबर का लिंक शेयर करते हुए एक्स पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, "मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने स्वीकार किया है कि यूडीएफ/एलडीएफ (इंडी अलायंस) के तहत केरल सोना तस्करी या हवाला का केंद्र बन रहा है." उन्होंने आगे कहा, "देश के अन्य राज्य आर्थिक, रोजगार या कौशल केंद्र बनने की होड़ में लगे हुए हैं, लेकिन कांग्रेस के आपराधिक उद्यमों और वामपंथी हताशापूर्ण तुष्टिकरण की राजनीति के कारण केरल को इसके लिए बर्बाद होना पड़ा है. यह शर्मनाक है और जब उन्होंने सच बोल दिया तो हताशापूर्ण तरीके से तुष्टिकरण की नीति अपनाई गई."

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि सोने की तस्करी के माध्यम से मलप्पुरम में पहुंचा पैसा राष्ट्र विरोधी गतिविधियों के लिए इस्तेमाल होता है सीएम ने कहा था कि पिछले पांच सालों में मलप्पुरम से 150 किलोग्राम सोना और 123 करोड़ रुपये का हवाला के जरिए आया धन जब्त किया गया था. इस धन का इस्तेमाल राष्ट्रविरोधी गतिविधियों के लिए किया जा रहा है. यह भी पढ़ें : दुनिया का सबसे सफल जन आंदोलन बना स्वच्छ भारत अभियान, विकसित भारत की यात्रा को मजबूत करेगा: मोदी

इस बयान को लेकर सीएम विजयन की जमकर आलोचना हो रही है. कांग्रेस ने मुख्यमंत्री के बयान पर सवाल उठाया और कहा कि सोने की तस्करी पर विजयन की टिप्पणी संघ परिवार को खुश करने के लिए है. कई संगठनों का कहना है कि मुख्यमंत्री ने मलप्पुरम जिले का अपमान किया है. हालांकि, उनके बयान को लेकर विवाद बढ़ने के बाद केरल के मुख्यमंत्री कार्यालय ने स्पष्टीकरण दिया. उन्होंने कहा कि सीएम ने अपने इंटरव्यू के दौरान किसी ऐसे स्थान या फिर राष्ट्र विरोधी शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया है.