Rajasthan: महिला ने फिजियोथैरेपी के लिए 75 वर्षीय बुजुर्ग को बुलाया, अश्लील वीडियो बनाने के बाद मांगे 10 लाख रुपए
राजस्थान के जयपुर में हनीट्रैप में फंसाने का एक मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने एक 75 साल के बुजुर्ग को हनीट्रैप में फंसाने के लिए उसका फिजियोथैरेपी करने के बहाने अपने घर पर बुलाया.
जयपुर: राजस्थान के जयपुर में हनीट्रैप में फंसाने का एक मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने एक 75 साल के बुजुर्ग को हनीट्रैप में फंसाने के लिए उसका फिजियोथैरेपी (Physiotherapy) करने के बहाने अपने घर पर बुलाया. बुजुर्ग को घर पर बुलाने के बाद महिला जब बुजुर्ग का फिजियोथैरेपी कर रही थी. उसी दौरान उसका कथाकथित पति अश्लील वीडियो बना लिया. फिजियोथैरेपी के बाद बुजुर्ग को उसके अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर महिला और उसके पति ने दस लाख रुपये की मांग कर दी. आरोपियों की धमकियों से परेशान होकर बुजुर्ग पुलिस स्टेशन पहुंचा और सारी बात पुलिस वालों को बताया. बुजुर्ग के शिकायत के बाद पुलिस ने महिला और उसके पति को गिरफ्तार है.
अपनी शिकायत में पीड़ित बुजुर्ग ने पुलिस को बताया कि पिछले महीने तीस अप्रैल को उनके पास एक अनजान महिला का फोन आया. फोन करने वाली महिला ने बताया कि उसका नाम पूजा मीणा है और रामपुरा रोड मुहाना की रहने वाली है. उसके किराये पर कमरा चहिए. बुजुर्ग ब्रोकर का काम करता था तो उसने महिला को शाम तक एक कमरा दिखा दिया. लेकिन वह उसे पसंद नहीं आया. इस दौरान महिला ने बुजुर्ग से कहा कि वह एसएमएस अस्पताल में फिजियोथैरेपिस्ट का काम करती है. अगर आपको कोई दर्द हो तो वह थैरेपी कर सकती है. यह भी पढ़े: Rajasthan Rape Case: विधवा महिला की अश्लील तस्वीर खींचकर वायरल करने की धमकी देकर परिचित ने किया दुष्कर्म, केस दर्ज
महिला के कहने के बाद बुजुर्ग के शरीर में दर्द होने पर उन्होंने पांच मई को उसे फोन कर थैरेपी के लिए बात की. बुजुर्ग के अनुसार महिला ने जो पता बताया उस पते पर वह पहुंचा गया. महिला के कुछ देर थैरेपी करने के बाद एक व्यक्ति कमरे में आया और दोनों का एक फोटो खींच लिए. साथ ही वीडियो भी बना लिया. उसने खुद को महिला का पति बताया और कहा कि तुम्हें दस लाख रुपए देने होंगे, नहीं तो यह फोटो और वीडियो वायरल कर बदनाम कर दूंगा. इसके बाद से आरोपी व्यक्ति पैसों के लिए बुजुर्ग को फोन कर लगातार धमका रहा था. जिसके बाद बुजुर्ग महिला और उस आदमी के खिलाफ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई.
बुजुर्ग की शिकायत के बाद मुहाना पुलिस स्टेशन की पुलिस ने शनिवार को आरोपी गायत्री उर्फ पूजा मीणा और अबरार खान पुत्र मुबारक खान नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया. पुलिस के पूछताछ में आरोपी ने खुद को महिला का पति बताया है.