Rajasthan Weather Update: राजस्थान के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना, IMD ने जारी किया अलर्ट
बारिश | प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: PTI)

जयपुर: देश के कई राज्यों में इन दिनों हो रही भारी बारिश (Heavy Rain) से लोगों का हाल बेहाल हैं. इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) की खबर के अनुसार राजस्थान (Rajasthan) में लोगों को गर्मी से निजात मिलने वाली है. जी हां राज्य के डूंगरपुर, बांसवाड़ा, उदयपुर, सवाई माधोपुर, बारां, कोटा, जयपुर, टोंक, अजमेर, भीलवाड़ा, बूंदी जिले के आसपास के क्षेत्रों में अलग-अलग जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.

मौसम विभाग के अनुसार राज्य में बीते 10-12 दिन से चल रही मानसून गतिविधियों में अगले एक-दो दिन तेजी आने की संभावना है. 27 अगस्त तक कई इलाकों में जमकर बारिश होगी, लेकिन 30 अगस्त के बाद मानसून के कमजोर पड़ने की संभावनाएं भी जताई जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार दक्षिणी-पूर्वी स्थानों पर भी भारी बारिश का अनुमान है.

यह भी पढ़ें- देश की खबरें | गुजरात में वार्षिक बारिश में से 90 प्रतिशत बारिश हो चुकी है: अधिकारी

इसके अलावा राजधानी दिल्ली (Delhi Weather Update) सहित उससे सटे इलाकों में भी मानसून (Monsoon 2020) ने करवट ली है. बारिश होने से लोगों को गर्मी से जरूर राहत मिली है लेकिन कई जगहों पर पानी के जलजमाव से लोगों को काफी दिक्कतें भी हुई हैं. इसी बीच खबर है कि राजधानी दिल्ली, ग्रेटर नोएडा और दादरी में बारिश हो सकती है.

न्यूज एजेंसी ANI ने भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के हवाले से बताया कि अगले 2 घंटों के दौरान दिल्ली, ग्रेटर नोएडा, नोएडा, दादरी के अलग-अलग जगहों पर हल्की बारिश होगी.

यह भी पढ़ें- देश की खबरें | इंदौर में भारी बारिश ने तोड़ा 39 साल का रिकॉर्ड, 10,000 लोग प्रभावित

बता दें कि इससे पहले राजधानी दिल्ली सहित उससे सटे इलाकों में बारिश के चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है. जलजमाव के कारण ट्रैफिक की समस्या से लोगों को जूझना पड़ा है. इसके साथ ही बारिश के कारण दिल्ली के कुछ जगहों पर हादसों की भी खबरें सामने आई है .