Rajasthan Shocker: जालोर में दो नाबालिग लड़कियों से गैंगरेप, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
जालोर जिले के जसवंतपुरा में दो नाबालिकों से गैंगरेप का मामला सामने आया है. एसपी दशरथ सिंह ने बताया"हमने पीड़ितों के परिवार के सदस्यों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया है. आरोपियों की तलाश में 4 टीमें भेजी गई हैं."
जयपुर: देश में महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों की घटना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. इस बीच राजस्थान (Rajasthan) से शर्मसार कर देने वाली घटना का खुलासा हुआ है. यहां जालोर जिले के जसवंतपुरा में दो नाबालिकों से गैंगरेप का मामला सामने आया है. एसपी दशरथ सिंह ने बताया"हमने पीड़ितों के परिवार के सदस्यों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया है. आरोपियों की तलाश में 4 टीमें भेजी गई हैं."
रिपोर्ट के अनुसार भीनमाल इलाके के में घर पर सो रही 14 और 15 साल की दो बहनों को चार युवकों ने जबरन उठा लिया और इन्हें जंगल में ले जाकर इनके साथ दुष्कर्म किया. दोनों ही लड़कियां राजापुर की पहाड़ियों में मिली जहां पर उनकी तबीयत काफी ज्यादा खराब थी. पीड़िताओं को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. MP Shocker: युवती का आरोप- रीवा जिले में 10 दिनों तक 5 पुलिसकर्मियों ने किया रेप, जांच के आदेश.
नाबालिकों से गैंगरेप:
पुलिस ने बताया कि, परिजनों की रिपोर्ट के अनुसार चार युवकों को पुलिस ने नामजद किया है. उनकी तलाश के लिए पुलिस टीमें बनाकर कई ठिकानो पर दबिश दी, मगर उनके बारे में रात तक सुराग नहीं मिल पाया है. बताया जा रहा है कि गैंगरेप के बाद सभी आरोपी लड़कियों को राजपुरा में पहाडिय़ों पर अचेत अवस्था में छोड़कर फरार हो गए. आरोपियों की तलाश जारी है.
मिली जानकारी की अनुसार एक पीड़िता ने होश में आने के बाद पुलिस को बयान देकर गैंगरेप की घटना बताई. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. सांचौर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दशरथ सिंह के नेतृत्व में चार टीमें आरोपियों की तलाश में उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है. घटना की सूचना के बाद सांसद देवजी एम पटेल भी घटनास्थल पर पहुंचे औरआरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की.