Rajasthan Shocker: बीकानेर में 13 वर्षीय नाबालिग छात्रा ने बेटी को दिया जन्म, 5 चचेरे भाइयों ने किया था रेप

राजस्थान के बीकानेर से रिश्ते को शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आई हैं. यहां 8 वीं में पढ़ने वाली 13 साल की नाबालिग छात्रा ने ने बेटी को जन्म दिया है. इस घिनौनी हरकत को उसके पांच भाइयो के रेप के बाद हुआ है

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits Pixabay)

राजस्थान के बीकानेर से रिश्ते को शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आई हैं. यहां 8वीं में पढ़ने वाली  13 साल की नाबालिग छात्रा ने बेटी को जन्म दिया है. इस घिनौनी हरकत को उसके पांच भाइयो के रेप के बाद हुआ है. इसका पता तब चला जब नाबालिग बच्ची की पेट में दर्द होने लगा. परिवार वालों ने उसका  सोनाग्राफी करवाया तो पता चल कि वह प्रेग्नेट हैं. यह भी पढ़े: Rajasthan Shocker: रिश्ता हुआ शर्मसार! मुंह बोली चचेरी नाबालिग बहन से भाई ने किया रेप, पीड़िता उसके बच्चे की बनी मां

इस घिनौनी हरकत को करने वाले पांचों  चचेरे भाई और नाबालिग छात्रा एक ही घर में रहते हैं.  पीड़िता प्रेग्नेंट हैं. सितंबर में  ही परिजनों को मालूम पड़ गया था. लेकिन उन्होंने पुलिस से इस बात को छिपा कर रखा था. लेकिन दो दिन पहले नाबालिग की तबीयत खराब होने पर उसे बीकानेर के पीबीएम अस्पताल लाया गया.  13 साल की बच्ची को प्रेग्नेट देखकर डॉक्टर भी हैरान हो गए. फिलहाल बच्ची का सुरक्षित प्रसव करवाया गया.

पीड़िता बीकानेर जिले के एक गांव की रहने वाली है. वह आठवीं कक्षा में पढ़ाई करती हैं. ज्वाइंट फेमिली होने की वजह से चचेरे भाई भी साथ में ही रहते हैं. बच्ची प्रेग्नेट है तीन महीने पहले उसके पेट में दर्द होने पर परिवार वाले उसे डॉक्टर के पास ले गए. जहां पर बच्ची का सोनोग्राफी करवाया गया. तब पता चल की वह प्रेग्नेट हैं. जिसके बाद घरवालों ने इस घिनौनी हरकत के बारे में बच्ची से सख्ती से पूछा तो उसने बताया कि उसके पांच चचेरे भाइयों ने उसके साथ कई बार रेप किया था.

वहीं इसकी शिकायत जिले की एक एनजीओ से नोखा पुलिस स्टेशन को मिलने के बाद पुलिस इस मामले में डीएनए टेस्ट करवाने की बात कहा रही हैं. फिलाहल पुलिस ने पांच में से चार नाबालिग आरोपियों को संरक्षण में ले लिया है. नोखा सीओ नेम सिंह ने बताया कि संरक्षण में लिए सभी बच्चों का डीएनए टेस्ट करवाया जाएगा. जिसके बाद इस बाद की पुष्टि हो जाएगी कि बच्ची के साथ कितने लोगों ने रेप किया है.

Share Now

\