आश्रम चलाने वाली साध्वी ने अपनी महिला सहयोगी से जबरन संबंध बनाने की कोशिश, मामला दर्ज आरोपी फरार
प्रतीकात्मक तस्वीर (File Photo)

राजस्थान: जयपुर के जामडोली में आश्रम चलाने वाली एक साध्वी का हैरान कर देने वाला सच सामने आया है. बात कुछ यूं है कि आश्रम में साथ रहने वाली एक दूसरी महिला ने साध्वी पर आरोप लगाया है कि साध्वी जबरन उसके साथ संबंध बनाने का का प्रयास कर रही थी. पीड़ित महिला पिछले ढाई महीनों से आश्रम में रह रही है. पीड़ित महिला ने 29 सितंबर को साध्वी के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी. वहीं केस दर्ज होने के बाद से आरोपी साध्वी आश्रम से फरार बताई जा रही है.

पीड़ित महिला ने बताया कि जब साध्वी ने उसके साथ समलैंगिक होने का प्रयास किया तो उसने आश्रम में रहने वाली किशोरी बालिकाओं को इस बात की जानकारी दी. वहां पर रहने वाली बालिकाओं ने भी पीड़ित महिला के साथ सहमति जताई है. पीड़िता की जानकारी पर थाना और चाइल्ड हेल्पलाइन ने आश्रम में छापा मारा तो वहां पर त्रिपुरा से लाई गई 6 से 16 साल तक की 16 बच्चियों को रेस्क्यू किया गया. यह भी पढ़े- सूरत: अरबपति की 28 साल की डॉक्टर बेटी बनी साध्वी, MBBS में किया था टॉप

बाल कल्याण समिति अध्यक्ष नरेंद्र सिखवाल ने बताया कि 10 दिन पहले शिशु गृह में दूसरे राज्यों के बच्चों को लाया गया था. आश्रम संचालक पर कुछ आरोप थे. जिसके संदर्भ में बच्चों की काउंसलिंग करवाई गई. फिलहाल उन्हें रोकने जैसा मामला नजर नहीं आ रहा. मंगलवार शाम परिजनों को बुलाकर सौंप दिया गया. इस मामले में कानोता पुलिस का कहना है कि साध्वी के खिलाफ दर्ज मामले में पीड़िता के बयान हो गए हैं. दूसरे राज्यों की मिली बच्चियों के बारे में नोटिस जारी कर दिए गए हैं. पुलिस आगे कार्रवाई की कर रही है.