जयपुर: सभा के दौरान राहुल गांधी ने राष्ट्रगान का कियाअपमान, Video हुआ वायरल

राहुल गांधी का कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद पहला राजस्थान दौरा था. जहां शनिवार को जयपुर में उन्होंने एक रोड शो भी किया. इस दौरान राहुल गांधी ने फ्रांस के साथ राफेल सौदा समेत कई मसलों को लेकर मोदी पर हमला बोला. राहुल गांधी ने सवाल उठाया

मंच पर राहुल गांधी के साथ सचिन पायलट और अशोक गहलोत ( Photo credit: twitter )

जयपुर. एक बार कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी विवादों फंसते नजर आ रहे हैं. इस बार का मामला राष्ट्रगान जुड़ा हुआ है. राहुल गांधी ने साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए राजस्थान में कांग्रेस का बिगुल फूंक दिया. इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार पर जमकर हमला भी किया. लेकिन इस कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी समेत दूसरे बड़े नेताओं से बड़ी गलती हो गई. दरअसल जब मंच पर राष्ट्रगान शुरू हुआ तो राहुल गांधी, सचिन पायलट और गहलोत आपस में बात करते और हंसते नजर आए.

वहीं जब राहुल गांधी को इस बात का आभास हुआ तो उनके साथ सभी नेता सवधान मुद्रा में आ गए. लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. वहीं इस गलती पर बीजेपी ने कांग्रेस पर हमला करना शुरू कर दिया. बीजेपी की आईटी सेल ने एक वीडियो शेयर किया है. जिसके बाद राहुल की आलोचना भी शुरू हो गई. बीजेपी आईटी सेल के इंचार्ज अमित मालवीय ट्वीटर पर लिखा कि राजस्थान में राहुल गांधी तब मजाक करते दिखे जब राष्ट्रगान गाया जा रहा था.

बता दें कि राहुल गांधी का कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद पहला राजस्थान दौरा था. जहां शनिवार को जयपुर में उन्होंने एक रोड शो भी किया. इस दौरान राहुल गांधी ने फ्रांस के साथ राफेल सौदा समेत कई मसलों को लेकर मोदी पर हमला बोला. राहुल गांधी ने सवाल उठाया कि लड़ाकू जेट विमान निर्माण में 70 साल पुरानी सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) की उपेक्षा क्यों की गई.

Share Now

\