Rajasthan Political Crisis: बीजेपी कल राजस्थान विधानसभा में लाएगी अविश्वास प्रस्ताव, गहलोत सरकार की बढ़ीं मुश्किलें

राजस्थान में अशोक सरकार (Gehlot Government) के खिलाफ सियासी संकट खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. राज्य में जहां कल से विधानसभा सत्र शुरू होने जा रहा है. वही भारतीय जनता पार्टी ने फैसला लिया है कि वह कल ही सदन में अविश्नास प्रस्ताव लाएगी. ऐसे में अशोक गहलोत सरकार के सामने बहुमत साबित करने की चुनौती है. सदन में अविश्नास प्रस्ताव (No-Confidence Motion) लाने को लेकर बीजेपी की तरफ से गुरुवार को हुई बैठक में यह फैसला लिया गया है.

सीएम अशोक गहलोत (Photo Credits: PTI)

जयपुर: राजस्थान में अशोक सरकार (Gehlot Government) के खिलाफ सियासी संकट खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. राज्य में जहां कल से विधानसभा सत्र शुरू होने जा रहा है. वही भारतीय जनता पार्टी ने फैसला लिया है कि वह कल  सदन में अविश्वास प्रस्ताव लाएगी. ऐसे में अशोक गहलोत सरकार के सामने बहुमत साबित करने की चुनौती है. सदन में अविश्वास प्रस्ताव (No-Confidence Motion) लाने को लेकर बीजेपी की तरफ से गुरुवार को हुई बैठक में यह फैसला लिया गया है.

बीजेपी का कहना है कि गहलोत सरकार के पास संख्या नहीं है. गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि अशोक गहलोत की सरकार हार चुकी है. उसके पास बहुमत नहीं है. इसलिए भारतीय जनता पार्टी कल विधानसभा में  गहलोत सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी. यह भी पढ़े: Rajasthan Political Crisis: राजस्थान में शाम 5 बजे होगी कांग्रेस विधायक दल की बैठक, सचिन पायलट और अशोक गहलोत की मुलाकात पर टिकी नजरें

मीडिया के बातचीत में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पुनिया ने कहा कि सरकार में बहुत सारे मतभेद हैं. संभावना है कि वे विधानसभा में विश्वास मत ला सकते हैं लेकिन हम अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए भी तैयार हैं.

वहीं विधानसभा सत्र से एक दिन पहले आज शाम पांच बजे अशोक गहलोत के सरकारी आवास पर कांग्रेस विधायक दल की बैठक आयोजित होने जा रही है. इस बैठक में शामिल होने के लिए सचिन पायलट के साथ ही उनके ख़ेमे के विधायकों को भी विधायक दल की बैठक में बुलाया गया है. बैठक में सचिन पॉयलट और अशोक गहलोत की होगी मुलाकात होगी. केसी वेणुगोपाल की मौजूदगी में विधायक दल की बैठक आयोजित होगी. कहा जा रहा है कि इस बैठक के बाद दोनों नेताओं के बीच पनपे मनमुताब दूर किया जायेगा.

Share Now

\