राजस्थान: अलवर गैंगरेप मामले पर पीएम मोदी का सवाल, पूछा- चुप क्यों बैठी है अवॉर्ड वापसी गैंग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में राजस्थान के अलवर में एक महिला के साथ हुई हैवानियत के मुद्दे को लेकर कांग्रेस और अवॉर्ड वापसी गैंग पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इस मसले पर अवॉर्ड वापसी गैंग चुप क्यों है.
गाजीपुर: लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) के लिए छठे चरण के लिए मतदान 12 मई 2019 यानी रविवार को होने हैं. इस चरण में 7 राज्यों की 59 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. हालांकि चुनाव प्रचार थमने से पहले तमाम राजनीतिक पार्टियां जहां-जहां मतदान होने हैं वहां की जनता को लुभाने की पुरजोर कोशिश करती नजर आईं. बता दें कि शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) रेल राज्य मंत्री व गाजीपुर से बीजेपी के प्रत्याशी मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) के लिए जनसभा को संबोधित करने गाजीपुर (Ghazipur) पहुंचे. जहां पीएम मोदी ने अपने 5 सालों के कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाया और कांग्रेस के साथ-साथ सपा-बसपा पर भी करारा हमला बोला. इसके साथ ही उन्होंने हाल ही में राजस्थान के अलवर में एक महिला के साथ हुई हैवानियत के मुद्दे को लेकर कांग्रेस और अवॉर्ड वापसी गैंग पर निशाना साधा.
पीएम मोदी ने कांग्रेस (Congress) पर निशाना साधते हुए कहा कि बीते दो-तीन दिन से राजस्थान (Rajasthan) के अलवर (Alwar) की एक खबर आप पढ़ रहे होंगे. वहां एक दलित बेटी के साथ दो हफ्ते पहले कुछ दरिंदों ने बलात्कार (Gang rape) किया, लेकिन उन दरिंदों को पकड़ने की बजाय वहां की पुलिस और वहां की कांग्रेस सरकार इस केस को ही छिपाने और दबाने में जुट गई है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में भी चुनाव थे, इसलिए वहां की कांग्रेस सरकार उस पीड़ित बिटिया को न्याय दिलाने के बजाय चुनाव बीतने का इंतजार करती रही. यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: UP के गाजीपुर में बोले PM मोदी, मेरा बैंक अकाउंट देख लीजिए, मेरे नाम पर न कोई बंगला है न दौलत, मैंने जो कुछ किया वह सब देश के लिए था
उन्होंने कहा कि कांग्रेस को डर था कि दलित की बेटी के बलात्कार की बात खुलने से उसके वोट पर असर पड़ेगा और ये मोमबत्तियां लेकर निकल पड़ने वाले लोग, उनकी मोमबत्तियों से भी बेइमानी का धुआं निकल रहा है. ये जो अवॉर्ड वापसी गैंग (Award Return Gang) थी, उनको पूछना चाहता हूं कि अब यह गैंग चुप क्यों बैठी है?
बता दें कि 26 अप्रैल को राजस्थान के अलवर जिले के थानागाजी क्षेत्र में एक दलित महिला से पांच दरिंदों ने गैंगरेप किया था. आरोपियों ने न सिर्फ महिला को बारी-बारी से अपनी हवस का शिकार बनाया, बल्कि महिला के साथ हुई हैवानियत का वीडियो भी बना लिया. यह भी पढ़ें: राजस्थान के अलवर में हैवानियत की सारी हदें पार, पति के सामने 5 दरिंदों ने महिला से किया गैंगरेप
खबरों की मानें तो महिला अपने पति के साथ ससुराल जा रही थी. इसी बीच रास्ते में एक सुनसान जगह पर कुछ दबंगों ने जबरन महिला के साथ बलात्कार किया. इसके बाद उन लोगों ने पीड़ित महिला और उसके पति को धमकी देते हुए कहा कि अगर उन्होंने इस घटना का जिक्र किसी से किया तो पीड़िता की अश्लील तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे.