राजस्थान (Rajasthan) के दौसा ( Dausa ) जिले में प्लेन क्रेश (Airplane Crash)की खबर आ रही है. फिलहाल इस मामले में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है. वहीं इस घटना के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. न्यूज़ 18 की खबर के मुताबिक दौसा जिले के अलवर इलाके के आसपास में यह अलर्ट जारी किया गया. फिलहाल अभी तक कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन इस इलाके में एक प्लेन से संपर्क टूटने की जानकारी प्रसाशन को मिली है.
बता दें कि लापता विमान का उड्डयन विभाग को सिग्नल नहीं रहा है. जिसे लेकर दौसा डीएम के पास आया फोन था. जिसके बाद डीएम ने पूरे जिले में किया अलर्ट जारी कर दिया है. वहीं जयपुर एयरपोर्ट एटीसी को दिल्ली से यह मैसेज मिला है. फिलहाल पुलिस ऐसे किसी प्लेन क्रैश के मामले को तलाशने में जुट गई है.
गौरतलब है कि जुलाई में हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के एक गांव में एक मिग -21 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हुअर था. इस घटना में भारतीय वायुसेना के एक पायलट की जान चली गई थी. वायुसेना ने बताया था कि विमान नियमित उड़ान पर था. वह दोपहर 1 बज कर करीब 20 मिनट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था