जयपुर: जयपुर के एक नामचीन स्कूल के एक अय्याश टीचर को पुलिस ने छात्राओं को अश्लील मैसेज भेजने के आरोप में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार टीचर जयपुर के सेंट जेवियर स्कूल का एनसीसी टीचर हैं. जिसका नाम निखिल जोस (Nikhil Jose) हैं. टीचर जोस ने इंस्टाग्राम के जरिए स्कूल की पास आउट छात्राओं को अश्लील मैसेज भेजता था. कुछ इसी तरह एक छात्रा को अश्लील मैजेस किया और उसे एक होटल में मिलने के लिए बुलाया. जिसके बाद पुलिस ने छात्रा को अश्लील मैसेज भेजने के आरोप में आईटी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया. यह भी पढ़े: मुंबई: अधेड़ उम्र का टीचर तीन साल तक नाबालिग से करता रहा बलात्कार, हुआ पर्दाफाश
अशोक नगर थानाधिकारी सुरेन्द्र कुमार (Surendra Kumar) के अनुसार टीचर निखिल जोस के गिरफ्तारी के बाद उसके जब मोबाइल चेक किये गए तो कुछ छात्रों को अश्लील मैसेज भेजने के सबूत मिले हैं. प्रारंभिक जांच में स्कूल में ऑनलाइन क्लास के लिए वॉट्सऐप ग्रुप बनाए गए थे. शिक्षक ग्रुप से ही स्टूडेंट के नंबर लेकर प्राइवेट चैटिंग करने लगा. शुरुआत में स्टूडेंट ने रिस्पॉन्स नहीं दिया. फिर शिक्षक छात्रा को एक होटल में मिलने के लिए बुलाया. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया
टीचर निखिल जोस के गिरफ्तारी के बाद उसके खिलाफ स्कूल की तरफ से कार्रवाई की जा सकती हैं. क्योंकि राजस्थान के जयपुर में स्थित सेंट जेवियर स्कूल बड़े नामचीन स्कूलों में से एक हैं. टीचर निखिल की इस कारतूत की वजह से स्कूल का नाम ख़राब हो रहा हैं. क्योंकि उसने सिर्फ एक छात्रा को अश्लील मैसेज नहीं भेजे हैं. कहा जा रहा है कि उसने करीब दस छात्राओं को मैसेज भेजे हैं.