राजस्थान: अजमेर के वैशाली नगर में पानी की भारी किल्लत, चोरी के चलते कंटेनर में लगाते हैं ताला

अजमेर के वैशाली नगर में पानी की किल्लत की वजह से हालत बद से बत्तर होते जा रहे हैं. वहां के गांव में टैंकर के जरिए पानी पहुंचाया जा रहा है. बढ़ते तापमान और पानी की चोरी के डर से लोग अपने ड्रमों में ताला लगाकर रख रहे हैं...

अजमेर के वैशाली नगर में पानी की किल्लत, (फोटो क्रेडिट्स: Twitter)

अजमेर के वैशाली नगर में पानी की किल्लत की वजह से हालत बद से बत्तर होते जा रहे हैं. वहां के गांव में टैंकर के जरिए पानी पहुंचाया जा रहा है. बढ़ते तापमान और पानी की चोरी के डर से लोग अपने ड्रमों में ताला लगाकर रख रहे हैं. यहां के निवासी भारी गर्मी और पानी की कमी से बहुत परेशान हैं. इन्हें पानी के लेने बहुत दूर जाना पड़ रहा है. आसपास के कुएं और हैंडपंप सुख चुके हैं. इस बार गर्मीं ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है. राजस्थान के अलावा महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में पानी की बहुत किल्लत है. यहां के लोगों को भी पानी लेने के लिए दूर जाना पड़ रहा है. अजमेर के वैशाली नगर की रहिवासी बज्जा देवी और लोगों ने मीडिया को बताया कि, 'हम काम पर जानेवाले लोग हैं. जब हम घर से बाहर कम करने जाते हैं तो पानी चोरी हो जाता है. इसलिए हम पानी के कंटेनर को ताला लगाकर जाते हैं.

राजस्थान के बांसवाड़ा निवासी भी पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं. बच्चे और महिलाओं को पानी भरने के लिए बहुत दूर जाना पड़ रहा है. आइए आपको दिखाते हैं कुछ ट्वीट.

गर्मियों के मौसम में होने वाली पानी की किल्लट की वजह से सरकार लोगों को पानी की बचत करने का सन्देश देती है ताकि सूखे इलाकों में पानी की कमी को पूरा किया जा सके. महाराष्ट्र के कई इलाकों में पाने की कमी से कुछ किसानों से आत्महत्या कर ली.

Share Now

\