जयपुर: राजस्थान हाई कोर्ट (Rajasthan High Court) के मुख्य न्यायाधीश इंद्रजीत महंती (Indrajit Mahanty शनिवार को COVID-19 पॉजिटिव पाए गए. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने ट्वीट कर पुष्टि की कि चीफ जस्टिस कोरोना संक्रमण से संक्रमित है. सीएम ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. सीएम गहलोत ने ट्वीट किया, 'मुझे राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश श्री इंद्रजीत महंती के कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने की खबर मिली है. उनके स्वास्थ्य के बारे में चिंतित हूं. उसके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हूं.'
59 वर्षीय महंती उन मामलों की सुनवाई कर रहे थे जो राजस्थान हाई कोर्ट में उनकी बेंच के समक्ष सूचीबद्ध थे. मुख्य न्यायाधीश ने हाल ही में बेंच की अध्यक्षता की जिसने कांग्रेस के बागी विधायकों द्वारा दायर अयोग्य ठहराए गए नोटिस के खिलाफ याचिका दायर की, जिसे स्पीकर सीपी जोशी ने जारी किया. यह भी पढ़ें- Ashok Gehlot Wins Floor Test: स्वतंत्रता दिवस से पहले राजस्थान का सियासी नाटक खत्म, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधानसभा में साबित किया बहुमत.
सीएम अशोक गहलोत का ट्वीट
I have come to know Chief Justice of #Rajasthan High Court, Sh. Indrajit Mahanty has tested positive for #Covid_19...concerned about his health. Wish him a speedy recovery.
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) August 15, 2020
अब तक कई डिस्टिक जज और मजिस्ट्रेट कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. हालांकि, कोरोना की चपेट में आने वाले इंद्रजीत महंती किसी हाई कोर्ट के पहले जज हैं जो इस महामारी से संक्रमित हुए हैं. पिछले हफ्ते, भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश (CJI) रंजन गोगोई को लेकर सोशल मीडिया पर एक अफवाह फैलाई गई थी कि, वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उनके कार्यालय द्वारा इस फेक न्यूज के खंडन के लिए एक बयान जारी किया गया था.
भारत में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 25 लाख के पार पहुंच गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 65 हजार नए मरीज सामने आए और 996 लोगों की मौतें हो गई. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक 25 लाख 26 हजार 192 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से अबतक 49, 036 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 6 लाख 68 हजार एक्टिव केस हैं और 18 लाख 8 हजार लोग ठीक भी हुए हैं.