राजस्थान: अलवर के बहरोड़ थाने में बदमाशो ने AK-47 से की ताबड़तोड़ फायरिंग, अपराधी को लेकर हुए फरार
अलवर जिले के बहरोड़ थाने में करीब 2 दर्जन से अधिक बदमाश पुलिस पर AK-47 रायफलों से दनादन फायरिंग करते हुए अपने साथी बदमाश को हवालात से छुड़ाकर फरार हो गए.
राजस्थान (Rajasthan) के अलवर (Alwar) में अपराध किस हद तक बढ़ गया है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यहां के थाने भी अब अपराध से अछूते नहीं हैं. अपराधियों का आतंक इस कदर बढ़ गया है कि थाने में कुछ बदमाश पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए अपने साथी बदमाश को हवालात से छुड़ाकर फरार हो गए, और पुलिस कुछ भी न कर पाई. यह घटना अलवर के बहरोड़ थाने की है. शुक्रवार सुबह अलवर जिले के बहरोड़ थाने में करीब 2 दर्जन से अधिक बदमाश पुलिस पर AK-47 रायफलों से दनादन फायरिंग करते हुए अपने साथी बदमाश को हवालात से छुड़ाकर फरार हो गए. बदमाशों की ताबड़तोड़ फायरिंग के आगे पुलिस बेबस हो गई. फायरिंग करने वाले बदमाश लॉकअप में बंद हरियाणा के 5 लाख के इनामी अपराधी विक्रम उर्फ 'पपला' को छुड़ाकर ले गए.
मिली जानकारी के मुताबिक ये बदमाश शुक्रवार सुबह 8 से 9 बजे के बीच थाने पहुंचे थे. जहां वो तीन गाड़ियों में आए थे. उनमें से कुछ ने नकाब पहने हुए थे और आते ही उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी थी. अचानक हुई इस फायरिंग से ऐसी दहशत फैली कि आधे पुलिस वाले भाग गए. बदमाशों को हवालात की चाबी नहीं मिली तो उन्होंने ताला ही तोड़ दिया.
घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. बदमाशों के भाग जाने के बाद पुलिस ऑफिसर थाने पहुंचे और मामले की जांच शुरू की. पुलिस बदमाशो पुलिस अधीक्षक अमनदीप कपूर ने बताया कि हरियाणा के बदमाश को बहरोड़ पुलिस पकड़ कर लाई थी. आज सुबह करीब 9 बजे बदमाश फायरिंग कर इनामी हार्डकोर बदमाश को छुड़ाकर फरार हो गए.