राजस्थान: मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को फोन पर मिली बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप
सीएम वसुंधरा राजे (Photo Credit: PTI)

जयपुर: राजस्थान (Rajasthan) पुलिस के होश उस समय उड़ गए जब सूबे की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) को किसी अज्ञात शख्स ने जान से मारने की धमकी दे डाली. दरअसल पुलिस कंट्रोल रूम को फोन करके मुख्यमंत्री (Chief Minister) वसुंधरा राजे को बम से उड़ाने की धमकी दी गई. इस पर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई. जिसके तुरंत बाद पुलिस एक्शन में आई और फोन करने वाले शख्स को हिरासत में ले लिया गया.

जानकारी के मुताबिक शनिवार को जोधपुर ग्रामीण पुलिस कंट्रोल रूम को धमकी भरा कॉल आया. इसी दिन राजे का जोधपुर में दौरे का कार्यक्रम था. जिस वजह से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. तुरंत पुलिस और प्रशासन अलर्ट हो गई. राजे की सुरक्षा बढ़ा दी गई. और साथ ही एटीएस को भी ज्यादा सक्रिय कर दिया गया.

यह भी पढ़े- राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018: बीजेपी की पहली लिस्ट जारी, CM वसुंधरा के करीबी रहें सुरेंद्र गोयल को नहीं मिला टिकट, पार्टी से दिया इस्तीफा

पुलिस ने जब नंबर का पता किया तो, इसकी लोकेशन जोधपुर के ओसियां कस्बे की मिली. जयपुर पुलिस ने जोधपुर पुलिस को सूचना दी और जांच पड़तालके बाद धमकी देने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार युवक का नाम महेंद्र राजपूत है. फिलहाल धमकी देने वाले ने इसके पीछे की वजहों का खुलासा नहीं किया है.  जोधपुर पुलिस इस युवक से पूछताछ कर रही है.

गौरतलब हो कि राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के मद्देनजर राजे राज्य हर दिन कही न कही जनसभाएं कर रही हैं. बीजेपी का दावा है कि राज्य में उसकी जीत फिर निश्चित है और वसुंधरा राजे का फिर एक बार मुख्यमंत्री बनना भी तय है.