राजस्थान: भरतपुर में चलती बस पर गिरी हाइटेंशन तार, करंट लगने से कई यात्रियों की मौत
बस पर गिरा बिजली का तार (Photo Credits: Pixabay/File)

जयपुर: राजस्थान (Rajasthan) से बड़ी खबर आ रही है. जहां भरतपुर (Bharatpur) जिले में बुधवार को एक बस के बिजली के हाइटेंशन तार की चपेट में आने से कई यात्रियों की मौत होने की आशंका है. बताया जा रहा है कि बस में करंट उतरने से आग भी लग गई. फिलहाल वृस्तित जानकारी का इंतजार किया जा रहा है.

मिली जानकारी के मुताबिक सीकरी कस्बे में गुलपाड़ा में यात्रियों से भरी बस पर हाइटेंशन लाइन का तार गिर गया. इस वजह से उसमें सवार यात्री हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से झुलस गए. हादसे के बाद बस में अफरा-तफरी मच गई. फिलहाल हताहतों की संख्या का खुलसा नहीं हो सका है. मौके पर पुलिस और एम्बुलेंस मौजूद है और बचाव कार्य चल रहा है.

यह भी पढ़े- यमुना एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा, लखनऊ से दिल्ली आ रही बस नाले में गिरी, 29 लोगों की मौत

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह हादसा सुबह करीब 10 बजे हुआ. एक निजी बस जिले के गुलपाड़ा से गुजर रही थी. तभी सड़क पर झूल रहे 11 हजार केवी के हाइटेंशन लाइन के तारों का संपर्क बस से हो गया. इससे बस में करंट फैल गया और आग लग गई. अभी तक कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है.