राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018: वोटिंग के बीच फतेहपुर में हिंसा, आग के हवाले हुए कई वाहन, आधे घंटे रुका रहा मतदान
फतेहपुर में हिंसा (Photo Credit- ANI)

राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Election) में मतदान के दौरान फतेहपुर से हिंसा की खबरें आ रही हैं. यहां दो गुट आपस में भिड़ पड़े और जमकर आगजनी की. फतेहपुर (Fatehpur) के सुभाष स्कूल पोलिंग बूथ पर दो गुटों के बीच जबरदस्त झड़प हो गई. ये गुट इस कदर आपस में भिड़ गए कि इन्होंने वाहनों को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया. इस दौरान गुस्साए लोगों ने एक बस और दोपहिया वाहन को भी आग के हवाले कर दिया. इसके चलते करीब 30 मिनट तक वोटिंग रुकी रही.

हालात बिगड़ते देख पुलिस ने लाठीचार्ज किया और उपद्रवियों को खदेड़ा. हालांकि पुलिस की सख्ती के बाद दंगा करने वाले लोग वहां से भाग खड़े हुए जिसके बाद वापिस मतदान शुरू हो सका. घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है, लेकिन वाहनों को इस दौरान काफी नुकसान पहुंचाया गया है.

बता दें कि आज राजस्थान में 199 सीटों के लिए मतदान हो रहा है. वोटिंग सुबह 8 बजे शुरू हुई थी. कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान हो रहा है. यहां कुल 51687 पोलिंग स्टेशन बने हुए हैं और 4,7554217 मतदाता हैं जो 2274 उम्मीदवारों का भाग्य तय करेंगे.