राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018: अशोक गहलोत और सचिन पायलट दोनों लड़ेंगे चुनाव, कौन होगा CM?
कांग्रेस के संगठन महासचिव अशोक गहलोत ने बुधवार को कहा कि राजस्थान के आगामी विधानसभा चुनाव में वह खुद और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट चुनावी मैदान में उतरेंगे
राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर सूबे में घमासान मचा है. एक तरफ जहां बीजेपी में टिकट न मिलने पर रूठने और मनाने का दौर जारी है. तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस भी इससे अछुता नहीं है. लेकिन बीजेपी के पास तो सीएम फेस यानी वसुंधरा राजे हैं पर सवाल उठता है कि कांग्रेस से कौन होगा. क्योंकि कांग्रेस में दो नाम हैं एक अशोक गहलोत तो दूजे सचिन पायलट हैं. ऐसे में अब सीएम के नाम को लेकर सियासी गलियारे में सुगबुगाहट तेज हो गई है. इसी बीच में अशोक गहलोत की एक घोषणा ने प्रदेश की सियासत में फिर से हलचल पैदा कर दी है.
कांग्रेस के संगठन महासचिव अशोक गहलोत ने बुधवार को कहा कि राजस्थान के आगामी विधानसभा चुनाव में वह खुद और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट चुनावी मैदान में उतरेंगे. अशोक गहलोत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बीजेपी अफवाह फैला रही है कि कांग्रेस में फूट है, अंदरूनी कलह है, जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है। कांग्रेस पूरी तरह एकजुट है. इस दौरान सचिन पायलट ने पायलट ने भी कहा, ''राहुल गांधी के निर्देश और गहलोत जी के निवेदन पर मैं चुनाव लडूंगा। गहलोत जी भी चुनाव लड़ेंगे.
राजस्थान में कांग्रेस पार्टी के अनुसार बीजेपी के खिलाफ और उनके पक्ष में चुनावी माहौल बन चुका है. ऐसे में सीएम के नाम को लेकर कांग्रेस के खीचतान मचा हुआ है और यह बात जगजाहिर है. ऐसे में पार्टी अब एक अलग चेहरा लेकर मैदान में उतरने की तैयारी कर रही है.