राजस्थान: अलवर में 9 मुस्लिम पुलिसकर्मियों की दाढ़ी रखने की अनुमति बरकरार
File image of Rajasthan Police personnel (Photo Credits: PTI)

जयपुर. राजस्थान के अलवर पुलिस जिले में तैनात नौ मुस्लिम पुलिसकर्मियों को दाढ़ी रखने की मंजूरी बरकरार रहेगी. इस बारे में एक दिन पहले जारी आदेश को वापस ले लिया गया है.

पुलिस अधीक्षक अनिल पारिस देशमुख ने बताया, '‘यह एक प्रशासनिक आदेश था जिसे संबंधित पुलिसकर्मियों के आवेदन मिलने के बाद वापस ले लिया गया है. दाढ़ी रखने की पूर्व अनुमति यथावत रहेगी.' यह भी पढ़े-अलवर मॉब लिंचिंग: राजस्थान हाईकोर्ट ने पहलू खान और उनके बेटों के खिलाफ दर्ज FIR रद्द करने का आदेश दिया

उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक ने गुरुवार को एक आदेश जारी कर जिले में तैनात नौ मुस्लिम पुलिसकर्मियों को दाढ़ी रखने की छूट को राज्य सरकार के नियमानुसार तुरंत प्रभाव से वापस ले लिया था. अलवर पुलिस प्रशासन ने कुल मिलाकर 32 पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान दाढ़ी रखने की अनुमति दे रखी है.