राजस्थान में Omicron से संक्रमित 73 वर्षीय बुजुर्ग की मौत, लगवा चुके थे वैक्सीन की दोनों डोज
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

देश में ओमिक्रॉन संक्रमण भयानक रूप लेता जा रहा है. देश में ओमिक्रॉन से मौत के मामले भी सामने आने लगे हैं. राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर (Udaipur) में ओमिक्रॉन वेरिएंट के कारण एक 73 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई. 73 वर्षीय व्यक्ति कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमित था. इसके साथ ही वह हाई ब्लडप्रेशर और डायबिटीज का मरीज भी था. इससे पहले महाराष्ट्र में एक ओमिक्रॉन मरीज की मौत हुई थी. हालांकि संक्रमित मरीज की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई थी. COVID-19 Update: भारत में ओमीक्रोन स्वरूप के 309 मरीजों समेत कुल 16,764 नए मामले.

उदयपुर के सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी ने कहा कि मौत पोस्ट कोविड से हुई है. बुजुर्ग की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं थी. हैरानी की बात यह है कि बुजुर्ग व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट 21 और 22 दिसंबर को निगेटिव आई थी. इसके बाद 25 दिसंबर को बुजुर्ग व्यक्ति की रिपोर्ट ओमिक्रॉन पॉजिटिव आई.

COVID जटिलताओं के बाद 31 दिसंबर को मरीज की मौत हो गई. बता दें कि मरीज ने विदेश की ट्रैवल हिस्ट्री नहीं थी. साथ ही मरीज ने कोविड वैक्सीन की दोनो डोज ली थी. बुजुर्ग की मौत ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को चिंता में डाल दिया है.

बता दें कि देश में ओमिक्रॉन खतरनाक रफ्तार से बढ़ रहा है. ओमिक्रॉन के मामलों में तेजी से कोरोना के नए केस भी तेजी से बढ़ने लगे हैं. देश में ओमिक्रॉन के केस 1200 पार हो गए हैं. महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के 450 केस हो गए हैं. जबकि दिल्ली में ओमिक्रॉन के 320 संक्रमित हो गए हैं.