VIDEO: राजस्थान में पूर्व मंत्री नफीस अहमद की बड़ी बदनामी! बिजली चोरी के आरोप में कनेक्शन कटा

राजस्थान पूर्व मंत्री नफीस अहमद पर बड़ा आरोप लगा है. उनके ऊपर बिजली चोरी का आरोप लगाने के बाद विधुत विभाग ने उनके आवास का बिजली के चोरी का कनेक्शन काट दिया है.

Nafees Ahmed - Twitter

राजस्थान पूर्व मंत्री नफीस अहमद पर बड़ा आरोप लगा है. उनके ऊपर बिजली चोरी का आरोप लगाने के बाद विद्युत विभाग ने उनके आवास का बिजली के चोरी का कनेक्शन काट दिया है. झालावाड़ जिले के पिड़ावा कस्बे में स्थित उनके आवास में बिजली की चोरी हो रही है. उसकी सूचना विद्युत विजिलेंस टीम को लगी. जिसके बाद पूर्व मंत्री के घर विद्युत विजिलेंस टीम पहुंची. पाया कि उनके घर में बिजली की चोरी हो रही है. जिसके बाद विद्युत विभाग ने  उनके ऊपर जुर्माना लगाते हुए आवास का कनेक्शन काट दिया.

डिस्कॉम अभियंता शंभूनाथ प्रसाद की तरफ से बताया कि पूर्व मंत्री के घर का विद्युत कनेक्शन काटने के साथ ही 1 लाख 25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है. उनकी तरफ से बिजली की बिल भरने के बाद ही फिर कनेक्शन जोड़ा जाएगा. यह भी पढ़े: बिजली चोरी के आरोपों पर शिवकुमार का जवाब, ‘अगर मैंने कुछ गलत किया है तो मुझे फांसी दे दो’

देखें वीडियो:

रास्थान में पूर्व मंत्री नफीस अहमद के आवास में बिजली चोरी पकड़े जाने के बाद उनकी जमकर बदनामी हो रही है. क्योंकि बिजली चोरी का आरोप लगाने के बाद विधुत विभाग की टीम उनके आवास की बिजली कट रही है वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.

Share Now

\