Maharashtra: राज ठाकरे ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, कहा- महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना के बीच राज्य को स्वतंत्र रूप से वैक्सीन खरीदने की दें छूट

राज ठाकरे ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, कहा- महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना के बीच राज्य को स्वतंत्र रूप से वैक्सीन खरीदने की दें छूट

राज ठाकरे व पीएम मोदी (Photo Credits Facebook)

मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों में बीच राज्य सरकार ने आज रात आठ बजे से 30 अप्रैल तक लॉकडाउन' जैसा कर्फ्यू लगा दिया है. क्योंकि महाराष्ट्र में कोरोना के मामले तेजी के साथ बढ़ रहे हैं. इस बीच राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों और कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की कमी को लेकर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के अध्यक्ष राज ठाकरे (Raj Thackeray) ने पीएम मोदी (PM Modi) को एक पत्र लिखा है. पत्र में मनसे प्रमुख ने प्रधानमंत्री से महाराष्ट्र को स्वतंत्र रूप से वैक्सीन खरीदने की छूट देने के साथ ही और कई मांगे की है.

राज ठाकरे ने पीएम मोदी को लिखे पत्र में पांच मांगे की हैं. पहली मांग में उन्होंने लिखा, महाराष्ट्र को स्वतंत्र रूप से कोरोना वैक्सीन खरीदने की अनुमति दी जाए. वहीं दूसरी मांग में उन्होंने लिखा कि राज्य में निजी संस्थानों को भी कोरोना वैक्सीन खरीदने की अनुमति मिले. इसके साथ ही तीसरी मांग में उन्होंने लिखा, सिरम इंस्टीट्यूट को महाराष्ट्र में मुक्त रूप से लेकिन योग्य नियमन के जरिए कोरोना वैक्सीन की बिक्री की मंजूरी दी जाए. चौथे में लिखा कोरोना वैक्सीन समय पर लोगों को उपलब्ध हो सके इसलिए दूसरे संस्थानों को भी इस वैक्सीन के उत्पादन की अनुमति दी जाए. पांचवे मांग में उन्होंने लिखा कोरोना मरीजों के उपचार में आवश्यक रेमडेसिविर इंजेक्शन और ऑक्सीजन की आपूर्ति राज्य कर सके इसके लिए भी जरूरी अनुमति मिले. यह भी पढ़े: Maharashtra Lockdown Guidelines: महाराष्ट्र में कल रात 8 बजे से 1 मई की सुबह तक सख्त प्रतिबंध लागू, जानें क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद

राज ठाकरे ने पीएम मोदी को लिखा पत्र:

राज ठाकरे ने पीएम मोदी को लिखे पत्र में इन मांगे के साथ सवाल किया है कि पिछले साल कोरोना की पहली लहर के बाद राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की वजह से महाराष्ट्र और जनता का भारी नुकसान हुआ है. इस वजह से आर्थिक, सामाजिक स्तर पर देश को भी काफी नुकसान पहुंचा है जिसका असर हम आज भी अनुभव करते हैं.

वहीं मनसे प्रमुख राज ठाकरे की तरफ से आगे लिखा गया कि अब कोरोनावायरस की नई लहर को भी रोकने के लिए बार-बार कड़े नियम और आंशिक लॉकडाउन जैसे कदम उठाने पड़ रहे हैं. जो महाराष्ट्र के लिए कतई उपयोगी नहीं है. जिस राज्य को पर्याप्त मात्रा में कोरोना की वैक्सीन ही उपलब्ध नहीं हो रही है. उनके पास लॉकडाउन के अलावा दूसरा कोई विकल्प क्या बचता है.

Share Now

\