उत्तर प्रदेश के कई जिलों में सुबह हुई बारिश, ठंड बढ़ने पर सीएम योगी ने अधिकारियों को रैन बसेरों पर विशेष ध्यान देने को कहा
सीएम योगी आदित्यनाथ (Photo Credits: PTI)

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कुछ जिलों में शुक्रवार सुबह बारिश हुई. बृहस्पतिवार को दिन में सूरज निकला था. राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को 13 . 6 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. मौसम विभाग ने बताया कि लखनऊ का न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस था और अधिकतम तापमान 20 . 2 डिग्री सेल्सियस था. विभाग ने बताया कि सात डिग्री सेल्सियस के साथ बस्ती सबसे ठंडा जिला जबकि मेरठ में न्यूनतम तापमान 8.8 डिग्री सेल्सियस रहा.

इस बीच प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश के मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबद्ध अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे रैन बसेरों पर विशेष नजर रखें. ये रैन बसेरे शरणहीन लोगों के लिए बनाए गए हैं. योगी ने कहा गरीबों के लिए अलाव और कंबल की व्यवस्था भी की जाए. यह भी पढ़े: दिल्ली में 22 वर्षों में दूसरा सबसे कम अधिकतम तापमान दर्ज, वहीं उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में बर्फीली हवाओं के कारण जनजीवन प्रभावित

सरकारी विज्ञप्ति में बताया गया कि मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों से रात में रैन बसेरों का भ्रमण करने के लिए कहा है और यह भी कहा कि वहां समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए.