Delhi Weather Update: दिल्ली और NCR में अगले कुछ घंटों में हो सकती है बारिश, IMD ने किया अलर्ट
देश की राजधानी दिल्ली और NCR में अगले कुछ घंटों में हो बारिश सकती है. बारिश को लेकर भारतीय मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. दिल्ली में ठंड के बीच बारिश होती है तो राजधानी में रहने वाले लोगों को दोहरी मार पड़ेगी.
Delhi Weather Update: देश की राजधानी दिल्ली और NCR में अगले कुछ घंटों में हो बारिश सकती है. बारिश को लेकर भारतीय मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. दिल्ली में ठंड के बीच बारिश होती है तो राजधानी में रहने वाले लोगों को दोहरी मार पड़ेगी. क्योंकि दिल्ली में पहले से ही ठंड के बीच कोहरा पड़ रहा है. जिससे दिल्ली में ठंड के बीच बारिश के बाद और ठंड बढ़ जाएगी.
आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक आज दिल्ली में हल्की बारिश होने की संभावना है. रविवार को अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. यह भी पढ़े: Delhi Weather Update: दिल्ली में भारी बारिश से जगह-जगह जलभराव, यातायात बाधित
दिल्ली में बादल छाए:
फिलहाल दिल्ली में ठंड के बीच बादल छाये हुए हैं. आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक दिल्ली में बारिश होती है तो गलन और बढ़ जायेगी.
पंजाब, हरियाणा में हल्की बारिश की संभावना: IMD का अनुमान
वहीं भारतीय मौसम विभाग (IMD) के वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार (Dr Naresh Kumar) ने कहा, "हमारा अनुमान है कि 8 और 9 दिसंबर को हिमालय क्षेत्र में हल्की से मध्यम बर्फबारी हो सकती है, और मैदानी इलाकों पंजाब और हरियाणा में हल्की वर्षा होने की पूरी संभावना है. दिल्ली और एनसीआर में भी आज कहीं न कहीं हल्की-फुल्की बारिश हो सकती है. 9 दिसंबर के बाद पश्चिमी विक्षोभ आगे बढ़ने के साथ उत्तर पूर्वी भारत में शीतलहर की स्थिति बन सकती है.