Weather Update: दिल्ली में बारिश ने उमस से दिलाई राहत, IMD ने केरल के 8 जिलों के लिए जारी किया रेड अलर्ट

दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार सुबह लोगों बारिश होने से उमस से राहत मिली. दिल्ली और उसके आसपास के सटे इलाके जैसे- गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा आदि में सुबह-सुबह तेज बारिश हुई. तेज बारिश होने की वजह से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है और मौसम सुहाना हो गया.

बारिश (Photo Credits: Pixabay)

दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार सुबह लोगों बारिश होने से उमस से राहत मिली. दिल्ली और उसके आसपास के सटे इलाके जैसे- गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा आदि में सुबह-सुबह तेज बारिश हुई. तेज बारिश होने की वजह से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है और मौसम सुहाना हो गया. पिछले कई दिनों से दिल्ली में बारिश हो रही है. मौसम कार्यालय ने दिल्ली में तथा उसके आसपास के इलाकों में आज हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान जताया है.

मौसम विभाग के अनुसार, शहर में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में और बारिश होने की संभावना जताई है. उत्तर भारत में हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में तेज बारिश का दौर जारी है. बारिश के चलते पहाड़ी राज्यों में लैंडस्लाइड का खतरा लगातार बना हुआ है.

इस बीच भारी बारिश के कारण दक्षिण के राज्यों जैसे कर्नाटक, केरल में तेज बारिश की वजह से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. केरल में अब तक कम से कम 18 लोगों की जान चली गई है, जबकि बड़ी संख्या में लोगों को रिलीफ कैंप में ठहराया गया है.

मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं, छह अगस्त से गुजरात, पूर्वी राजस्थान, महाराष्ट्र, गोवा, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और ओडिशा में बारिश की गतिविधि तेज होगी.

आईएमडी के अनुसार, 5 और 6 अगस्त को तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में और 5 अगस्त को उत्तर आंतरिक कर्नाटक, केरल और माहे और तमिलनाडु के घाट क्षेत्रों में बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. जबकि तेलंगाना में 5 अगस्त से 9 अगस्त तक भारी बारिश हो सकती है. आईएमडी ने केरल के 8 जिलों के लिए रेड अलर्ट भी जारी किया है.

Share Now

\