उत्तर प्रदेश में बारिश से लोगों को गर्मी से मिली निजात, तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज
उत्तर प्रदेश में मानसून की मेहरबानी के कारण लोगों को उमस भरी गर्मी से निजात मिल गयी है. राजधानी लखनऊ सहित उसके आस-पास के इलाकों में बारिश का सिलसिला लगातार चल रहा है. बारिश का सिलसिला फिलहाल जारी रहेगा. न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
लखनऊ : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में मानसून की मेहरबानी के कारण लोगों को उमस भरी गर्मी से निजात मिल गयी है. राजधानी लखनऊ (Lucknow) सहित उसके आस-पास के इलाकों में बारिश का सिलसिला लगातार चल रहा है. गुरूवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, बारिश का सिलसिला फिलहाल जारी रहेगा.
अगले चार-पांच दिनों तक कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश की संभावना है. हालांकि शुक्रवार से राजधानी लखनऊ में बारिश का दौर कुछ थम सकता है, लेकिन प्रदेश में बारिश होती रहेगी. मौसम विभाग के निदेशक जे.पी. गुप्ता ने कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जिसके चलते तेज बारिश का सिलसिला जारी है.
यह भी पढ़ें : बारिश के मौसम में भाप लेने से होते हैं ये फायदे, आप भी जरूर उठाएं इनका लाभ
पूर्वी व पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की भी संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुवार को आगरा का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस, इलाहाबाद का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री, बांदा का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.