Punjab Bandh News: पंजाब में किसान आंदोलन के कारण रेल सेवा भी बाधित हुआ है. tribuneindia.com की रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाब में कुल 221 ट्रेनें प्रभावित होंगी, जिनमें वंदे भारत और शताबदी एक्सप्रेस भी शामिल हैं. खासतौर पर दिल्ली और पंजाब के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस की दो ट्रेनें रद्द की जाएंगी. इसके अलावा, दिल्ली और अंब अंडोरा के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस भी रद्द होगी.
साथ ही, चंडीगढ़ और अजमेर के बीच चलने वाली एक वंदे भारत एक्सप्रेस दिल्ली कैंट से शुरू या समाप्त होगी.
तीन शताबदी एक्सप्रेस भी प्रभावित
वहीं, कालका, चंडीगढ़ और अमृतसर के लिए चल रही तीन शताबदी एक्सप्रेस भी प्रभावित होंगी. इसके अतिरिक्त, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के बीच चलने वाली यात्री, एक्सप्रेस और इंटरसिटी ट्रेनें भी रद्द की जाएंगी या उनका संचालन प्रभावित होगा.
7 ट्रेनों की आंशिक रद्दीकरण
रेलवे ने 7 ट्रेनों की आंशिक रद्दीकरण, 14 की नियमावली, 13 की पुनर्निर्धारण और 22 की शॉर्ट-टर्मिनेशन की भी घोषणा की है. हालांकि, रेलवे का कहना है कि 4 बजे के बाद ट्रेन सेवाएं सामान्य हो जाएंगी.