Rail Roko Andolan: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर UP के मोदीनगर रेलवे स्टेशन पर किसानों का प्रदर्शन समाप्त

आंदोलनकारी किसानों ने सोमवार को ट्रैक पर आधे घंटे के धरने के बाद उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के मोदीनगर रेलवे स्टेशन पर अपना 'रेल रोको' आंदोलन समाप्त कर दिया है. सैकड़ों आंदोलनकारी किसान रेलवे स्टेशन पर एकत्र हुए और कृषि कानूनों के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराने और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को हटाने की अपनी मांग को लेकर सरकार पर दबाव बनाने के लिए पटरियों पर बैठ गए.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: PTI)

नई दिल्ली, 18 अक्टूबर: आंदोलनकारी किसानों ने सोमवार को ट्रैक पर आधे घंटे के धरने के बाद उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के मोदीनगर रेलवे स्टेशन पर अपना 'रेल रोको' आंदोलन समाप्त कर दिया है. सैकड़ों आंदोलनकारी किसान रेलवे स्टेशन पर एकत्र हुए और कृषि कानूनों के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराने और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को हटाने की अपनी मांग को लेकर सरकार पर दबाव बनाने के लिए पटरियों पर बैठ गए.यह भी पढ़े: Singhu Border Murder: सिंघु बॉर्डर पर युवक की हत्या मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ FIR दर्ज, किसान आंदोलन मंच के पास लटका मिला था शव

संयुक्त किसान मोर्चा ने सोमवार को 6 घंटे के रेल रोको विरोध का आह्वान किया था. हालांकि, मोदीनगर रेलवे स्टेशन पर किसानों ने स्थानीय प्रशासन को ज्ञापन सौंपने के आधे घंटे के भीतर ही अपना धरना समाप्त कर दिया. अपने विरोध के दौरान आंदोलनकारी किसान रेलवे ट्रैक पर और ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी पर बैठ गए और अपना विरोध दर्ज कराने के लिए नारेबाजी करने लगे.

किसान नेता विनीत त्यागी ने कहा, "हमारा विरोध तब तक नहीं रुकने वाला है, जब तक कि तीनों काले कानून वापस नहीं ले लिए जाते. "यात्रियों को होने वाली समस्याओं के बारे में पूछे जाने पर, किसान बप्पी नाहरा ने कहा, "हम उन्हें अपने विरोध के दौरान किसी भी समस्या का सामना नहीं करने देंगे. " हालांकि, किसानों ने इसके तुरंत बाद अपना विरोध समाप्त कर दिया और एसडीएम आदित्य प्रजापति को एक ज्ञापन सौंपा. किसान नेता जय कुमार मलिक ने कहा, "यह हमारा प्रतीकात्मक विरोध था और हम इसे बारिश के कारण समाप्त कर रहे हैं. "

उन्होंने कहा कि हमने अपनी तीन मांगों के साथ एसडीएम को एक ज्ञापन दिया है, जिसमें तीनों कृषि कानूनों को वापस लेना, एमएसपी पर गारंटी और गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को तत्काल हटाना शामिल है, जिनके बेटे ने किसानों को (कथित तौर पर) मारा था. एसडीएम आदित्य प्रजापति ने कहा, "किसानों ने अपनी मांग को लेकर ज्ञापन दिया है. यह उनका सांकेतिक विरोध था जो अब खत्म हो गया है. "संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने छह घंटे के रेल रोको आंदोलन का आह्वान किया था. लखीमपुर खीरी हिंसा को लेकर मोर्चा केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी को कैबिनेट से हटाने की मांग कर रहा है.

Share Now

\