कांग्रेस को लग सकता है बड़ा झटका: राहुल गांधी के करीबी जितिन प्रसाद BJP में हो सकते हैं शामिल

जितिन प्रसाद कांग्रेस पार्टी से दो बार सांसद रह चुके हैं. उनके पार्टी छोड़ने की एक वजह यह भी बताई जा रहा है कि वे पार्टी नेतृत्व से भी खुश नहीं हैं. जितिन प्रसाद धरौहरा सीट 2009 में जीत दर्ज की. उसके बाद धरौहरा सीट पहली बार अस्तित्व में आई थी

कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद ( फोटो क्रेडिट - फेसबुक )

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) से पहले राजनीतिक दलों में आवाजाही जारी है. इसी कड़ी कांग्रेस (Congress) को उत्तर प्रदेश में बड़ा झटका लग सकता है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी(Rahul Gandhi) के करीबी और यूपीए सरकार में रह चुके जितिन प्रसाद (UPA minister Jitin Prasada) भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) में शामिल हो सकते हैं. सूत्रों की माने आज शाम तक इस बात का ऐलान हो जाएगा. कांग्रेस छोड़ने की वजह धौरहरा की जगह लखनऊ से लड़ने के लिए दबाव बनाया जा रहा है. फिलहाल अभी तक कि जितिन प्रसाद की तरफ से कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है.

जितिन प्रसाद कांग्रेस पार्टी से दो बार सांसद रह चुके हैं. उनके पार्टी छोड़ने की एक वजह यह भी बताई जा रहा है कि वे पार्टी नेतृत्व से भी खुश नहीं हैं. जितिन प्रसाद धरौहरा सीट 2009 में जीत दर्ज की. उसके बाद धरौहरा सीट पहली बार अस्तित्व में आई थी. लेकिन साल 2014 में बीजेपी की रेखा वर्मा ने जितिन प्रसाद को हरा दिया था. लेकिन अब वे बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं.

गौतम गंभीर बीजेपी में शामिल

गौरतलब हो कि पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली व रविशंकर प्रसाद की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए. इस मौके पर गंभीर (37) ने देश सेवा का मौका देने के लिए बीजेपी का आभार जताया. गंभीर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण से प्रभावित होकर मैं इस पार्टी में शामिल हो रहा हूं. मैं यह अवसर पाकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं, मैं देश को आगे ले जाने व इसे रहने के लिए बेहतर स्थान बनाने के लिए कार्य करूंगा.

Share Now

\