राहुल गांधी ने पीएम मोदी को खास अंदाज में किया विश, जानें किस किसने PM को दी जन्मदिन की बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 68वां जन्मदिन है. पीएम मोदी इस बार अपना जन्मदिन संसदीय क्षेत्र काशी में मना रहे हैं. वहीं पीएम मोदी के जन्मदिन पर उन्हें देशभर के कई बड़े नेताओं ने बधाई दी.
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 68वां जन्मदिन है. पीएम मोदी इस बार अपना जन्मदिन संसदीय क्षेत्र काशी में मना रहे हैं. पीएम मोदी का जन्म गुजरात के 2500 साल पुराने वाडनगर नामक एक छोटे से गांव में हुआ था. नरेन्द्र मोदी अपने सात भाई-बहनों में बीच के हैं. सभी भाई-बहनों में नरेंद्र मोदी तीसरे नंबर पर आते हैं. वहीं पीएम मोदी के जन्मदिन पर उन्हें देशभर के कई बड़े नेताओं ने बधाई दी.
वहीं पीएम मोदी के जन्मदिन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट ने लिखा कि "पूर्ण समर्पण के साथ राष्ट्र निर्माण के लिए अथक परिश्रम करने वाले प्रधानमंत्री को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं ढेर सारी शुभकामनाएँ. ईश्वर उन्हें दीर्घायु बनाए और वे देश की सेवा करते रहें'
वहीं राहुल गांधी ने भी पीएम मोदी को उनके जन्मदिन पर बधाई दी.
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने पीएम मोदी को बधाई देते हुए लिखा माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। उनके स्वस्थ जीवन एवं दीर्घ आयु की कामना करता हूं.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी को बधाई देते हुए लिखा 'माननीय प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं, आपकी दीर्घायु व स्वास्थ्य के लिये ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ'
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने दी बधाई
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने बधाई देते हुए लिखा, " अपने निर्णायक नेतृत्व और दूरदर्शिता से भारत को विश्वपटल पर विकास और प्रगति का प्रयाय बनाने वाले देश के सर्वप्रिय नेता, यशस्वी प्रधानमंत्री श्रीनरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन पर उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ और ईश्वर से उनकी दीर्घायु व स्वास्थ्यपूर्ण जीवन की कामना करता हूँ.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दी बधाई
प्रधानमंत्री आज के युवाओं के लिए सबसे बेतरीन प्रेरणा स्त्रोत हैं. चाय की एक छोटी सी दूकान से देश के प्रधानमंत्री तक के सफर के सभी मोड़ पीएम के उच्च व्यक्तित्व और कठिन परिश्रम को दिखाते हैं. नरेंद्र मोदी एक बेहतरीन वक्ता के साथ-साथ अन्तर्मुखी और सदा काम करते रहने वाले व्यक्ति है.