नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर देश में तेजी के साथ बढ़ रही हैं. इस बीच यह महामारी लोगों को संक्रमित करने के साथ ही तेजी के साथ ही लोगों को अपना शिकार बना रही हैं. देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों और लोगों की इस महामारी से हो रही मौतों को लेकर कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) मोदी सरकार (Modi Govt) को लगातर घेरने की कोशिश कर रहे हैं. राहुल गांधी ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों और उससे होने वाली मौतों को लेकर एक बार फिर से मोदी सरकार को घेरने की कोशिश की हैं.
कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्विट कर लिखा, कोविड की दूसरी लहर का चौथा सप्ताह, 2 लाख से ज़्यादा मृतक जवाबदेही ज़ीरो, कर दिया सिस्टम ने ‘आत्मनिर्भर’!, वही इसके पहले सुबह भी एक ट्विट के जरिये राहुल गांधी ने मोदी सरकार को घेरने की कोशिश की. राहुल गांधी ने अपने सुबह के ट्विट में लिखा, इलाज की कमी के चलते अपने प्रियजन खो रहे देशवासियों को मेरी संवेदनाएँ. इस त्रासदी में आप अकेले नहीं हैं- देश के हर राज्य से प्रार्थना व सहानुभूति आपके साथ है. साथ हैं तो आस है. यह भी पढ़े: Rahul Gandhi Attacks Modi Govt: राहुल गांधी का केंद्र पर निशाना, कहा-मोदी सरकार की रिपोर्ट कार्ड-कोरोना मृत्यु दर में सबसे आगे, GDP दर में सबसे पीछे
राहुल गांधी का ट्विट:
कोविड की दूसरी लहर
का चौथा सप्ताह
2 लाख से ज़्यादा मृतक
जवाबदेही ज़ीरो
कर दिया सिस्टम ने ‘आत्मनिर्भर’!
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 30, 2021
बता दें कि केंद्र और राज्य सरकारों की प्रतिबंधो के बाद भी देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी के साथ बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य अधिकारीयों द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 3,86,452 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,87,62,976 हुई. 3,498 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,08,330 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 31,70,228 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,53,84,418 है.