Rahul Gandhi Move To Surat court: राहुल गांधी मानहानि मामले में सजा के खिलाफ सूरत कोर्ट में करेंगे अपील, क्या वापस मिल पाएगी सांसदी?

पार्टी सूत्रों ने कहा कि कानूनी टीम ने याचिका के लिए पूरी तैयारी कर ली है. राहुल गांधी को 23 मार्च को मानहानि के मामले में दोषी ठहराया गया था और दो साल जेल की सजा सुनाई गई थी, जिसके बाद उन्हें लोकसभा से अयोग्य घोषित कर दिया गया था.

Rahul Gandhi | Photo: PTI

नई दिल्ली, 2 अप्रैल: कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) मानहानि मामले में दो साल की सजा के खिलाफ सोमवार को अपील दायर करने के लिए सूरत कोर्ट जाएंगे. पार्टी के कार्यकर्ता और कई नेता भी सूरत पहुंच रहे हैं. पार्टी सूत्रों ने कहा कि कानूनी टीम ने याचिका के लिए पूरी तैयारी कर ली है. राहुल गांधी को 23 मार्च को मानहानि के मामले में दोषी ठहराया गया था और दो साल जेल की सजा सुनाई गई थी, जिसके बाद उन्हें लोकसभा से अयोग्य घोषित कर दिया गया था. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुरुवार को कहा था कि एक कानूनी टीम इस मामले पर काम कर रही है.

Share Now

\