Wayanad Lok Sabha Seat: राहुल गांधी छोड़ सकते हैं वायनाड सीट? क्या बहन प्रियंका यहां से लड़ेंगी उपचुनाव; अटकलों का बाजार गर्म

राहुल गांधी द्वारा वायनाड सीट छोड़ने के बाद मीडिया के हवाले से खबर है कि इस सीट से उनकी बहन प्रियंका गांधी को चुनाव मैदान में उतारा जा सकता है.

(Photo Credits Facebook)

 Wayanad Lok Sabha Seat: लोकसभा 2024 में इस बार राहुल गांधी को र वयानाड के साथ ही रायबरेली से भी जीत मिली है. दोनों सीटों से मिली पर राहुल गांधी को एक सीट छोड़ना पड़ेगा. ऐसे में खबर है कि राहुल गांधी अपने परिवार की पुश्तैनी सीट रायबरेली अपने पास रखेंगे और वायनाड सीट को वे छोड़ देंगे. हालांकि उनकी तरफ से या पार्टी की तरफ से अभी तक कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है. लेकिन मीडिया के  हवाले से खबर है कि राहुल गांधी वायनाड सीट छोड़ देंगे. ऐसे में सवाल उठता है कि इस सीट से फिर कौन चुनाव लडेगा.

राहुल गांधी द्वारा वायनाड  सीट छोड़ने के बाद मीडिया के हवाले से खबर है कि इस सीट से उनकी बहन प्रियंका गांधी को चुनाव मैदान में उतारा जा सकता है. जिससे उनकी राजनीति में एंट्री हो सके.  हालांकि प्रियंका गांधी राजनीति में पुरी तरह से सक्रिय हैं. मौजूदा समय में प्रियंका गांधी पार्टी में महासचिव पद पर हैं और लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी के साथ पार्टी की जीत के लिए जी तोड़ मेहनत की. यह भी पढ़े: Lok Sabha Election 2024 Result: वायनाड ने फिर राहुल गांधी को जिताया, अब राहुल गांधी के सामने निर्वाचन क्षेत्र चुनने का सवाल

वायनाड जिला कांग्रेस अध्यक्ष एनडी अप्पाचन ने ने मीडिया से बातचीत में कहा कि "हम चाहते हैं कि राहुल गांधी यहीं रहें, लेकिन उत्तर भारत में स्थिति बदल गई है, इसलिए रायबरेली को बनाए रखना पार्टी के लिए अच्छा हो सकता है. हम इससे नाखुश नहीं हैं."

प्रिनका गांधी वायनाड से लड़ सकती है उप चुनाव:

एनडी अप्पाचन ने यह भी कहा कि "शायद प्रियंका गांधी यहां से चुनाव लड़ सकती हैं. अभी कुछ तय नहीं हुआ है, इस पर अभी भी कांग्रेस आलाकमान चर्चा कर रहा है. लेकिन अगर राहुल गांधी यह सीट खाली करते हैं तो हम चाहेंगे कि प्रियंका यहां से चुनाव लड़ें. लेकिन उनका यह निजी राय है.

Share Now

\