Rahul Gandhi Defamation Case: राहुल गांधी की सजा को लेकर तिलमिलाई कांग्रेस, हाईकोर्ट में देगी चुनौती
इस मामले में प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने सोशल मिडिया पर कहा, कायर, तानाशाह भाजपा (BJP) सरकार और विपक्ष से तिलमिलाई हुई है क्योंकि हम उनके काले कारनामों को उजागर कर रहे हैं. जेपीसी की मांग कर रहे हैं.
नई दिल्ली, 23 मार्च: कांग्रेस (Congress) सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को वर्ष 2019 में दर्ज 'मोदी सरनेम' वाले आपराधिक मानहानि के मामले में गुजरात के सूरत की डिस्ट्रिक्ट कोर्ट (District Court) द्वारा दोषी करार दिए जाने के बाद कांग्रेस ने कहा कि वो हाईकोर्ट (High Court) में अपील करेंगे. गुजरात (Gujarat) के सूरत (Surat) की डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने राहुल गांधी को 2 साल की सजा सुनाई है, हालांकि बाद में उन्हें कोर्ट ने जमानत दे दी. इस मामले में प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने सोशल मिडिया पर कहा, कायर, तानाशाह भाजपा (BJP) सरकार और विपक्ष से तिलमिलाई हुई है क्योंकि हम उनके काले कारनामों को उजागर कर रहे हैं. जेपीसी की मांग कर रहे हैं.यह भी पढ़ें: Rahul Gandhi Defamation Case: ‘मोदी उपनाम’ टिप्पणी मामले में राहुल गांधी को दो साल की सजा, जमानत मंजूर
राजनैतिक दिवालियेपन की शिकार मोदी सरकार, ईडी, पुलिस भेजती है राजनैतिक भाषणों पर केस थोपती है. हम हाईकोर्ट में अपील करेंगे. वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा, डरी हुई सत्ता की पूरी मशीनरी साम, दाम, दंड, भेद लगाकर राहुल गांधी की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है. मेरे भाई न कभी डरे हैं, न कभी डरेंगे. सच बोलते हुए जिये हैं, सच बोलते रहेंगे. देश के लोगों की आवाज उठाते रहेंगे. सच्चाई की ताकत व करोड़ों देशवासियों का प्यार उनके साथ है.
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा, शाह व शहंशाह एक ऐसा हिंदुस्तान चाहते हैं जहां विपक्ष चुपचाप कोने में पड़ा रहे, जहां मीडिया इनकी धुन पर नाचे, जहां संस्थाएं इनके इशारे पर काम करें. राहुल गांधी ऐसा नहीं होने देंगे. वो सवाल पूछते रहेंगे. उन्हें हिंदुस्तान से इश्क है. वो हिंदुस्तान को बर्बाद नहीं होने देंगे. वहीं मामले में खुद राहुल गांधी ने प्रतिक्रिया देते हुए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के कोट को उदघृत करते हुए लिखा, मेरा धर्म सत्य और अहिंसा पर आधारित है। सत्य मेरा भगवान है, अहिंसा उसे पाने का साधन.