NEET, UGC-NET पेपर लीक मामले में पीएम मोदी पर बरसे राहुल गांधी, कहा- इस मुद्दे को संसद में उठाएंगे- VIDEO

NEET के बाद UGC-NET पेपर लीक मामले में छात्रों के साथ ही विपक्ष मोदी सरकार को घेरने के लिए सडकों पर उतर आई है. दोनों पेपर लीक मामले में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने दिल्ली में एक प्रेस कांफ्रेस कर मोदी सरकार को घेरा है.

Credit -ANI

Rahul Gandhi On NEET & UGC-NET Exam: नीट के बाद यूजीसी-नेट पेपर लीक मामले में  छात्रों के साथ ही विपक्ष मोदी सरकार को घेरने के लिए सडकों पर उतर आई है. विपक्ष का कहना है कि सरकार की लापरवाही के चलते दोनों पेपर लीक हुआ. दोनों पेपर लीक मामले में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने दिल्ली में एक प्रेस कांफ्रेंस कर मोदी सरकार को घेरा है. राहुल गांधी ने मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए कहा कि इस मुद्दे को हम संसद में उठाएंगे

राहुल गांधी ने नीट पेपर लीक के बहाने प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि, कहा कि जा रहा था कि नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन की लड़ाई रोक दी थी. इजराइल और गाजा की लड़ाई को भी नरेंद्र मोदी ने रोक दिया था. लेकिन किसी न किसी कारण में हिन्दुस्तान में जो पेपर लीक हो रहे हैं उन्हें नरेंद्र मोदी नहीं रोक पा रहे या फिर रोकना नहीं चाहते. यह भी पढ़े: NEET-UG 2024: नीट पेपर लीक मामले में विजय सिन्हा के निशाने पर आए तेजस्वी यादव

मोदी सरकार पर बरसे राहुल गांधी:

मोदी सरकार ने शिक्षा प्रणाली को ध्वस्त किया:

राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए जो नोटबंदी के साथ और अर्थव्यवस्था के साथ किया था, वह अब शिक्षा प्रणाली के साथ किया गया है. इसी कारण लोग परेशान हैं. एक स्वतंत्र, वस्तुनिष्ठ शिक्षा प्रणाली को ध्वस्त कर दिया गया है. यह जरूरी है कि जो लोग यहां दोषी हैं उन्हें कानून के कटघरे में लाया जाए और उन्हें दंडित किया जाए.

जानें डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के आरोपों पर राहुल ने क्या जवाब दिया:

NEET पेपर लीक मामले में बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने दावा किया है कि पेपर लीक के मुख्य आरोपी सिकंदर कुमार यादवेंदु के लिए तेजस्वी के PS ने रूम बुक करवाया था. विजय सिन्हा ने कहा कि मैंने मामले की विभागीय जांच कराई है. जिस पर राहुल गांधी से सवाल पूछा गया. जवाब में राहुल गांधी ने कहा कि जांच होनी चाहिए और जिन्होंने भी पेपर लीक कराया है उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.

केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने तेजस्वी यादव पर साधा निशाना:

वहीं इस मामले में केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "घोटाला RJD के DNA में है. NEET परीक्षा में स्पष्ट हो गया कि तेजस्वी यादव के सहयोगी ने उसे कमरा बुक कराया था और पेपर लीक में तेजस्वी यादव का हाथ है.

Share Now

\