Rahul Gandhi meets Wrestlers: पहलवानों के अखाड़े में पहुंचे राहुल गांधी, कुश्ती संघ के विवाद के बीच बजरंग पूनिया से की मुलाकात

रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के विवाद के बीच बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी बुधवार सुबह हरियाणा में झज्जर के छारा गांव में वीरेंद्र अखाड़े पहुंचे. कांग्रेस नेता ने यहां बजरंग पूनिया समेत कई पहलवानों से बात की.

Rahul Gandhi meets Wrestlers | ANI

झज्जर: रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के विवाद के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी बुधवार सुबह हरियाणा में झज्जर के छारा गांव में वीरेंद्र अखाड़े पहुंचे. कांग्रेस नेता ने यहां बजरंग पूनिया समेत कई पहलवानों से बात की. रेसलर बजरंग पूनिया और दीपक पूनिया ने इसी अखाड़े में कुश्ती की शुरुआत की थी. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने यहां पहलवानों से वर्तमान स्थिति के बारे में चर्चा की. इस दौरान राहुल ने पहलवानों से उनकी समस्याओं के बारे में जाना. मोदी पर ‘जेबकतरे’ वाली टिप्पणी पर राहुल गांधी को जारी नोटिस पर आठ सप्ताह में फैसला ले आयोग: न्यायालय.

राहुल के इस दौरे में उनके साथ बजरंग पूनिया भी दिखाई दिए, जो कुश्ती संघ के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन के मुख्य चेहरों में शामिल हैं. पहलवान बजरंग पूनिया ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया, राहुल गांधी यहां पहलवानों का रूटीन देखने के लिए आए थे कि उनका जीवन कैसा होता है. इस दौरान उन्होंने एक्सरसाइज भी की.

पहलवानों से मिले राहुल गांधी

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के वीरेंद्र आर्य अखाड़े के दौरे पर पहलवान बजरंग पूनिया ने कहा, "वह हमारी कुश्ती की दिनचर्या देखने आए थे... उन्होंने कुश्ती की... वह एक पहलवान की रोजमर्रा की गतिविधियां देखने आए थे.

बता दें कि इससे पहले जब साक्षी मलिक ने कुश्ती से संन्यास का ऐलान किया था, उसके बाद प्रियंका गांधी ने भी पहलवानों से मुलाकात की थी. इस मुलाकात पर प्रियंका गांधी ने कहा, 'मैं एक महिला के रूप में यहां आई हूं क्योंकि उनके साथ जो हुआ वह गलत है.'

Share Now

\