राफेल मामले में राहुल गांधी ने सरकार पर बोला हमला, कहा- पीएम मोदी के कहने पर अनिल अंबानी को दिया गया ऑफसेट कॉन्ट्रैक्ट

लोकसभा में राफेल सौदे पर बहस के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट और आम जनता को गुमराह किया है

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Photo Credit: ANI)

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी(Rahul Gandhi) ने शुक्रवार को राफेल मामले (Rafale Issue) पर फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर निशाना साधा. संसद भवन (Parliament) के बाहर राहुल गांधी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम मोदी राफेल पर चर्चा से भाग रहे हैं. हमने जो सवाल किए उनका जवाब अभी तक नहीं दिया गया है. उन्होंने कहा कि सरकार को बताना चाहिए कि आखिर राफेल के दाम किसने तय किए. राहुल ने कहा कि पीएम मोदी ने अनिल अंबानी (Anil Ambani) को 30,000 करोड़ रुपये दिए. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि दसॉल्ट (Dassault) कंपनी के इंटरनल ई-मेल से पता चला है कि भारत सरकार ने उन्हें यह आदेश दिया था कि ऑफसेट कॉन्ट्रैक्ट (Offset Contract) सिर्फ अनिल अंबानी को ही दिया जाना चाहिए.

वहीं, लोकसभा में राफेल सौदे पर बहस के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार द्वारा दिया गया एफिडेविट गलत है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट और आम जनता को गुमराह किया है. इसलिए हम जेपीसी की मांग कर रहे हैं. यह भी पढ़ें- क्‍या 2000 रुपये के नोट हो जाएंगे बंद? सरकार और RBI ने लिया ये बड़ा फैसला

बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने कहा कि बहस की तैयारी में कांग्रेस को 20 दिन से ज्यादा का वक्त लग गया. विपक्ष ने चर्चा का नेतृत्व करने के लिए जिस नेता को आगे लाया, वह एक कंफ्यूज्ड और भ्रष्ट नेता थे, जो जमानत पर बाहर हैं. वो 20 मिनट मे 20 झूठ बोलकर चले गए.

Share Now

\