राफेल डील: राहुल गांधी का केंद्र सरकार पर बड़ा हमला, कहा- सौदे में पीएम मोदी सीधे शामिल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताया चोर
वहीं पीएम मोदी के उल्टा चोर चौकीदार को डांटे वाले बयान पर राहुल गांधी ने कहा कि क्या मोदी खुद को लेकर ऐसा कह रहे थे. मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि याद रखिए 30 हजार करोड़ का इस्तेमाल जनता के लिए किया जा सकता था. अब डिफेंस मिनिस्ट्री भी कह रहा है कि प्रधानमंत्री पैरेलल नेगोसिएशन कर रहे हैं.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शुक्रवार को नरेंद्र मोदी (PM Modi) पर हमला जमकर हमला बोला. राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए के बार फिर से राफेल के मुद्दे को उठाया. राहुल गांधी ने अंग्रेजी समाचार पत्र ‘द हिंदू’ की खबर का हवाला देते हुए कि पीएम ने समानांतर डील की. रक्षा मंत्रालय ने उन्हें ऐसा करने से रोका, लेकिन प्रधानमंत्री नहीं माने और उन्होंने देश के 30 हजार करोड़ रुपये चोरी करके अपने एक दोस्त की जेब में डाल दिये. राहुल ने कहा आप भारतीय सेना के जवान को एक बुलेटप्रूफ जैकेट देते हो. अनिल अंबानी (Anil Ambani) को 30 हजार करोड़ रुपये देते हो. इस दौरान उन्होंने ने माना कि पर्रीकर के साथ राफेल डील (Rafale Deal) पर कोई बात नहीं हुई.
राहुल गांधी ने मोदी पर हमला करते हुए कहा कि रॉबर्ट वाड्रा और पी चिदंबरम के खिलाफ जांच के मामले पर सरकार जो जांच करवाना चाहे वो करवाए, यह एक कानूनी कार्रवाई है. लेकिन वह राफेल डील पर भी पीएम मोदी कुछ बोले. राहुल गांधी ने कहा,''फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने जो बात कही थी जिसमें उन्होंने दावा किया था कि 'अनिल अंबानी को टेंडर देने के लिए कहा था' वह सही निकला. रक्षा मंत्रालय ने इसकी पुष्टी की है. वह वायुसेना (Indian Air Force) को समझायें कि रक्षा मंत्रालय यह क्यों लिख रहा है कि प्रधानमंत्री समानांतर बातचीत कर रहे हैं.
वहीं पीएम मोदी के उल्टा चोर चौकीदार को डांटे वाले बयान पर राहुल गांधी ने कहा कि क्या मोदी खुद को लेकर ऐसा कह रहे थे. मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि याद रखिए 30 हजार करोड़ का इस्तेमाल जनता के लिए किया जा सकता था. अब डिफेंस मिनिस्ट्री भी कह रहा है कि प्रधानमंत्री पैरेलल नेगोसिएशन कर रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट का फैसला सवालों के दायरे में. सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को झूठी जानकारी दी.