राष्ट्रीय स्तर की टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या को लेकर नया मोड़ सामने आया है. उनके पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के अनुसार, राधिका को छाती पर चार गोलियां मारी गई थीं, जबकि पुलिस द्वारा दर्ज एफआईआर में दावा किया गया था कि आरोपी पिता ने उन्हें पीछे से तीन गोलियां मारी थीं. यह विरोधाभास अब पूरे मामले को नए संदेह के घेरे में ला रहा है. इंडिया टुडे ने अपनी रिपोर्ट में बताया सरकारी अस्पताल बोर्ड के सदस्य और सर्जन डॉ. दीपक माथुर ने पुष्टि की कि सभी गोलियां सामने से छाती पर मारी गई थीं और उन्हें निकाल कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है. इससे यह स्पष्ट होता है कि गोलियों की दिशा और एफआईआर में दर्ज बयानों में भारी अंतर है.
Who Was Radhika Yadav? पिता ने ही ली बेटी की जान, जानें कौन थी टेनिस प्लेयर राधिका यादव.
एफआईआर में आरोपी दीपक यादव ने बताया था कि उसने बेटी को पीछे से गोली मारी, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट इस दावे को पूरी तरह नकारती है. यह फर्क न केवल हत्या की परिस्थिति पर सवाल खड़े करता है, बल्कि यह भी इशारा करता है कि या तो एफआईआर में कुछ छुपाया गया है या जानबूझकर गलत बयान दर्ज किया गया है.
पिता और बेटी के बीच लगातार तनाव
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, राधिका के पिता गांववालों की आलोचनाओं से परेशान थे और उन्होंने कई बार राधिका से टेनिस एकेडमी बंद करने को कहा था. लेकिन राधिका ने इन मांगों को नकार दिया, जिससे विवाद और बढ़ गया. साथ ही, राधिका के सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने और इंफ्लुएंसर बनने की कोशिशों से भी पिता नाराज़ थे.
मर्डर से पहले रिलीज हुआ म्यूजिक वीडियो
हत्या से ठीक पहले राधिका यादव का एक म्यूजिक वीडियो ‘KARWAAN’ रिलीज हुआ था, जिसमें वह नजर आ रही हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद हत्या के पीछे और भी गहरे सामाजिक और पारिवारिक कारण होने की आशंका जताई जा रही है. हालांकि, पुलिस अभी इस एंगल की जांच कर रही है.
फिलहाल, पुलिस ने गोलियों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट को केस की जांच में अहम सबूत माना जा रहा है.













QuickLY