Puri Rath Yatra 2021: रथयात्रा के दिन पुरी में लगा रहेगा कर्फ्यू, छत से भी दर्शन की नहीं होगी अनुमति, होटल और लॉज की भी बुकिंग रहेगी बंद

पुरी जिला प्रशासन ने शनिवार को अपने फैसले में संशोधन किया और आगामी रथ यात्रा उत्सव को घरों की छत से देखने पर भी प्रतिबंध लगा दिया. पुरी कलेक्टर समर्थ वर्मा ने कहा कि 12 जुलाई को रथ यात्रा से एक दिन पहले पूरे पुरी कस्बे में कर्फ्यू लगा दिया जाएगा और अगले दिन (दोपहर) तक प्रतिबंध प्रभावी रहेगा.

जगन्नाथ पुरी रथ यात्रा (Photo Credits: File Image)

Puri Rath Yatra 2021: पुरी जिला प्रशासन ने शनिवार को अपने फैसले में संशोधन किया और आगामी रथ यात्रा उत्सव को घरों की छत से देखने पर भी प्रतिबंध लगा दिया. पुरी कलेक्टर समर्थ वर्मा ने कहा कि 12 जुलाई को रथ यात्रा से एक दिन पहले पूरे पुरी कस्बे में कर्फ्यू लगा दिया जाएगा और अगले दिन (दोपहर) तक प्रतिबंध प्रभावी रहेगा. पुरी में रथ यात्रा भक्तों की भागीदारी के बिना और वायरस के प्रसार को रोकने के लिए कोविड सुरक्षा प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने के लिए आयोजित की जाएगी. यह लगातार दूसरे वर्ष है जब भक्तों की भागीदारी के बिना इस भव्य उत्सव का आयोजन किया जाएगा. यह भी पढ़ें: Jagannath Puri Rath Yatra 2021: जानें मंदिर द्वारा निर्धारित तिथि, शेड्यूल, कोविड-19 गाइडलाइन्स और ओडिशा के विश्व प्रसिद्ध रथ यात्रा उत्सव के बारे में सब कुछ

वर्मा ने कहा, "रथ यात्रा से एक रात पहले कर्फ्यू लगाया जाएगा और अगले दिन दोपहर तक प्रभावी रहेगा, किसी को भी छत (छत के ऊपर) पर रहने की अनुमति नहीं दी जाएगी क्योंकि यह कर्फ्यू प्रतिबंधों के तहत आता है." कलेक्टर ने कहा रथ यात्रा से एक या दो दिन पहले हम होटलों का निरीक्षण करेंगे और कमरे खाली करवा देंगे. त्योहार के दौरान इलाके के निवासियों को छत पर आने की अनुमति नहीं होगी, ”

पुरी कलेक्टर ने कहा कि सर्वे कराकर बड़ा डंडा (ग्रैंड रोड) के सभी होटल, लॉज खाली करा दिए जाएंगे. ऐसे संस्थानों को 10, 11, 12 और 13 जुलाई से किसी भी आगंतुक सेबुकिंग स्वीकार नहीं करने के सख्त निर्देश जारी किए जाएंगे. असुरक्षित भवनों की पहचान के लिए सर्वेक्षण प्रक्रिया चल रही है और असुरक्षित स्ट्रक्चर को खाली करा दिया जाएगा. पुरी के एसपी के विशाल सिंह ने कहा, रथ यात्रा देखने के लिए किसी को भी छतों पर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. धारा 144 लगने के कारण छत पर लोगों की भीड़ की अनुमति नहीं

दी जाएगी. हमने सर्वेक्षण किया है और 41 होटलों और लॉज की सूची तैयार की है. उन्हें रथ यात्रा से दो दिन पहले से बुकिंग नहीं लेने को कहा गया है. मैं सभी से प्रशासन का सहयोग करने और आदेशों का पालन करने का अनुरोध करता हूं, ”सिंह ने कहा.

Share Now

\