उत्तर प्रदेश: बागपत में पुलिस के साथ मुठभेड़, 50 हजार का इनामी बदमाश हुआ ढेर

बागपत में दोघट थानाक्षेत्र के टीकरी जंगल में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में 50 हजार रुपये का इनामी बदमाश मारा गया. मृतक बदमाश पर शामली जिले में हत्या के मामले में 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था. मुठभेड़ में छपरौली के एसओ चितवन कुमार और सिपाही राहुल भी घायल हो गए. उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

क्राइम सीन/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits : IANS)

बागपत :  बागपत में दोघट थानाक्षेत्र के टीकरी जंगल में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में 50 हजार रुपये का इनामी बदमाश मारा गया. पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने रविवार सुबह मुठभेड़ की जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार देर रात पुलिस ने एक मुखबिर की सूचना पर टीकरी के जंगल में एक ट्यूबवेल पर शराब पी रहे तीन बदमाशों को घेरा तो उन्होंने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी.

पांडेय ने बताया कि पुलिस की तरफ से की गई जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को गोली लगी जबकि दो भाग निकले. घायल बदमाश को सीएचसी ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मारे गये बदमाश की शिनाख्त सन्नी के रूप में हुई है.

यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश: संभल कांड में ATS को सौंपा गया बदमाशों को पकड़ने का जिम्मा, 2 सिपाहियों की हत्या कर कैदी वैन से फरार हुए थे 3 आरोपी

मृतक बदमाश पर शामली जिले में हत्या के मामले में 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था. उसके खिलाफ विभिन्न थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि मुठभेड़ स्थल से एक कार्बाइन और पिस्तौल बरामद हुई है. पता लगाया जा रहा है कि यह कार्बाइन कहां से लूटी गई. मुठभेड़ में छपरौली के एसओ चितवन कुमार और सिपाही राहुल भी घायल हो गए. उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Share Now

\