चंडीगढ़, 13 अगस्त: पंजाब सतर्कता ब्यूरो ने खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग के पूर्व उप निदेशक राकेश सिंगला और उनकी पत्नी रचना सिंगला की चार संपत्तियों को जब्त कर लिया है अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. यह भी पढ़े: Vigilance Bureau Arrests ASI: लुधियाना में मजदूर से घूस ले रहा था एएसआई, विजिलेंस ब्यूरो ने किया गिरफ्तार
यह कार्रवाई लुधियाना के विशेष न्यायाधीश अजीत अत्री की अदालत द्वारा 8 अगस्त को पारित अंतरिम कुर्की आदेश पर की गई 2020-21 में ठेकेदारों को लेबर और कार्टेज टेंडरों के अवैध आवंटन के संबंध में पूर्व कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु, उनके सहयोगी सिंगला और अन्य के खिलाफ 16 अगस्त, 2022 को मामला दर्ज किया गया था.
सिंगला को 3 दिसंबर 2022 को भगोड़ा घोषित कर दिया गया था और उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया गया है सतर्कता ब्यूरो के एक प्रवक्ता ने कहा कि सिंगला ने विभाग में अपनी तैनाती के दौरान और खाद्य आपूर्ति विभाग की केंद्रीय सतर्कता समिति (सीवीसी) के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभालने के दौरान कई संपत्तियां खरीदी थीं.
जांच के दौरान विजिलेंस को पता चला कि सिंगला ने लुधियाना और चंडीगढ़ में पांच संपत्तियां खरीदी हैं ये पांचों संपत्तियां उन्होंने 2011 से 2022 के बीच अपनी पत्नी के नाम पर खरीदी थीं इनमें से लुधियाना स्थित चार संपत्तियों को जब्त कर लिया गया है उन्होंने बताया कि सिंगला और उनकी पत्नी दोनों के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का एक और मामला दर्ज किया गया है और दोनों इस मामले में फरार हैं.