पंजाब ने ड्रग्स तस्करों के लिए की सजा-ए-मौत की सिफारिश
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: IANS)

चंडीगढ़: ड्रग्स से पंजाब को निजात दिलाने के लिए अमरिंदर कैबिनेट ने बड़ा कदम उठाया है. राज्य के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बताया कि ड्रग्स तस्करों पर कड़ी कार्यवाही करने के लिए मौत की सजा देने का प्रावधान किया गया है.

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि राज्य की ओर से केंद्र को सिफारिश भेजी गई है. इसमें कहा गया है कि ड्रग्स के कारोबार में दोषी पाये जाने वाले को फांसी की सजा दी जानी चाहिए.

अमरिंदर सिंह ने कहा, 'नशे के कारण पंजाब के नौजवान इसके शिकार बन रहे हैं. नशा आने वाली पीढ़ियों को बुरी तरह से बर्बाद कर रहा है. इसलिए हमने नशे के कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए इससे जुड़े कारोबारियों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग का समर्थन किया है.'

अमरिंदर ने मादक पदार्थो की समस्या से निपटने के तरीकों पर चर्चा करने और इस समस्या से जुड़े मामलों की जांच की प्रगति की समीक्षा करने के लिए सोमवार को मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई थी.

पिछले साल फरवरी में विधानसभा चुनाव के दौरान अमरिंदर ने वादा किया था कि सत्ता में आने के बाद वह चार सप्ताह में प्रदेश से मादक पदार्थ की समस्या समाप्त कर देंगे. उनका दावा है कि उनकी सरकार ने मादक पदार्थ की समस्या को काबू किया है.

बता दें की पंजाब ड्रग्स के कारोबार के लिए बहुत बदनाम है. पंजाब में ड्रग्स का कारोबार बहुत ज्यादा होता है और इस राज्य में ड्रग्स बरामदगी के मामले सबसे जयादा आते हैं. प्रदेश में जून महीने के दौरान मादक पदार्थो के सेवन से 33 लोगों की मौत हो गई.