ISI के लिए जासूसी करने वाला रेलवे कर्मचारी गिरफ्तार, जांच जारी
गिरफ्तार/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: File Photo )

भारत की सुरक्षा एजेंसियों ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करने वाले रेलवे के एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया है. खबरों के मुताबिक पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI लिए यह रेलवे का कर्मचारी अहम जानकारी लीक किया करता था. दरअसल खुफिया विभाग को यह जानकारी मिली थी कि रेलवे में काम करने वाला रमकेश मीणा पाकिस्तान को कई अहम जानकारी देने का काम कर रहा है, जिसके बाद पंजाब पुलिस ने कार्रवाई कर गिरफ्तार कर लिया.

आरोपी रमकेश मीणा अटारी बोर्डर पर तैनात था. गिरफ्तारी के बाद रमकेश के पास बार्डर क्षेत्र और कुछ अफसरों के फोटोग्राफ मिले हैं. वहीं भारत-पाक सीमा पर लगी कंटीली तार, समझौता एक्सप्रेस की वीडियो बना भी प्राप्त हुआ है. बताया जा रहा है कि रमकेश राजस्थान के दौसा जिले का रहने वाला है. मामले की जांच जारी है और सायबर एक्सपर्ट की मदद भी ली जा रही है.

यह भी पढ़ें:- पाकिस्तान में पैसे के बाद अब खत्म हो रहा गेहूं और आटा, पड़ सकते हैं रोटी के भी लाले

गौरतलब हो कि पाकिस्तान (Pakistan) की एक और नापाक चाल का खुलासा हुआ है. भारतीय सेना (Indian Army) ने खुफिया इनपुट के आधार पर बताया कि पाकिस्तानी एजेंट (Pakistani Spy) भारतीय जवानों और उनके परिवारों पर वॉट्सऐप के जरिए निगरानी कर रहे है. सेना ने सभी अधिकारियों को आगाह किया है और वॉट्सऐप इस्तेमाल करने को लेकर एडवाइजरी जारी की है.