चंडीगढ़: कृषि बिल को लेकर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन होने के साथ ही इस बिल का सबसे ज्यादा विरोध पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश के राज्यों में हो रहा है. इस बिल के विरोध में ही पिछले तीन से पंजाब में खेती बचाओ यात्रा (Kheti Bachao Yatra) के तहत कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन हो रहा है. कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के लिए राहुल गांधी खुद पंजाब पहुंचे थे. वहीं पंजाब में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अपनी तीन की यात्रा खत्म करने के बाद हरियाणा पहुंचने वाले थे. लेकिन उनके काफिले को हरियाणा बार्डर पर ही रोक दिया गया था. जिनके काफिले को अब जाने के लिए हरियाणा पुलिस की तरफ से इजाजत दे दी गई हैं.
वहीं हरियाणा बार्डर (Haryana Borde) पर राहुल गांधी को रोके जाने के बाद उन्होंने एक ट्वीट किया. उन्होंने लिखा- ‘हमें हरियाणा सीमा पर एक पुल पर रोक दिया है. मैं यहां से हिलूंगा नहीं और यहां इंतजार कर खुश हूं. 1 घंटे, 5 घंटे, 24 घंटे, 100 घंटे, 1000 घंटे या 5000 घंटे.’ यहां से हटूंगा नहीं. यह भी पढ़े: Farm Bills 2020: कृषि बिल के विरोध में किसानों का चक्का जाम, पंजाब और हरियाणा में कई ट्रेनें रद्द
They have stopped us on a bridge on the Haryana border. I’m not moving and am happy to wait here.
1 hour, 5 hours, 24 hours, 100 hours, 1000 hours or 5000 hours. pic.twitter.com/b9IjBSe7Bg
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 6, 2020
राहुल गांधी को हरियाणा में मिली एंट्री:
Haryana: Congress leader Rahul Gandhi allowed to enter the state from Punjab as part of party's 'Kheti Bachao Yatra'. https://t.co/MomnCKmrEe pic.twitter.com/NHK5h4xqiT
— ANI (@ANI) October 6, 2020
बात दें कि कांग्रेस का कृषि बिल को लेकर विरोध प्रदर्शन पंजाब के बाद हरियाणा में होने जा रहा है. कांग्रेस का काफिला पंजाब के बाद हरियाणा में पहुंचता कि प्रसाशन की तरफ से कानून व्यवस्था का हवला देते हुए उनके काफिले को आगे नहीं जाने दिया जा रहा है. जिसके कुछ समय बाद सरकार की तरफ से उनके इस काफिले को हरियाणा में जाने के लिए इजाजत मिली. जो कांग्रेस का पंजाब के बाद कृषि बिल को लेकर हरियाणा में भी मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन होने जा रहा है.