पंजाब में आतंकियों के घुसने की खबर से हड़कंप, पुलिस ने जारी की जाकिर मूसा की तस्वीर
वहीं इस मामले पर गुरदासपुर के एसएसपी स्वर्णदीप सिंह ने कहा- हमे इस बात की जानकारी मिली थी कि जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के आतंकियों ने फिरोजपुर के रास्ते में पंजाब में घुसपैठ की है
पंजाब पुलिस ने जम्मू-कश्मीर में सक्रिय खूंखार आतंकी जाकिर मूसा का पोस्टर जारी कर दिया है. पुलिस को आतंकवादी गतिविधियों का अंदेशा लगा था. आतंकी जाकिर मूसा को उसके साथियों के साथ पंजाब के अमृतसर में देखे जाने की खबर है. जिसके बाद पंजाब पुलिस ने उसके पोस्टर जारी किया है जिसमें बड़े-बड़े अक्षरों में 'वांडेट जाकिर मूसा' लिखा हुआ है. इसके साथ ही सुरक्षा एजेंसियां भी सतर्क हो गई है.
वहीं इस मामले पर गुरदासपुर के एसएसपी स्वर्णदीप सिंह ने कहा- हमे इस बात की जानकारी मिली थी कि जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के आतंकियों ने फिरोजपुर के रास्ते में पंजाब में घुसपैठ की है. जिसके बाद से नाकेबंदी कर के कई इलाकों में छापेमारी शुरू कर दी है. खुफिया विभाग ने यह जानकारी भी दी है कि आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के 7 सदस्यों के पंजाब के फिरोजपुर में देखे जाने की बात कही जा रही है. जो किसी बड़े हमले के फिराक में हैं.
यह भी पढ़ें:- पंजाब में अलर्ट: 4 संदिग्धों ने पठानकोट में गन प्वाइंट पर कार छीनकर फरार, पुलिस ने सर्च ऑपरेशन किया शुरू
गौरतलब हो कि पंजाब में उस वक्त हड़कंप मच गया जब पठानकोट के पास के इलाके माधोपुर से 4 संदिग्ध एक कार लेकर फरार हो गए थे. इस घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली उसके बाद पूरे इलाके में नाकेबंदी कर संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी. चारो संदिग्धों ने 20 तारीख की देर रात 11.30 बजे के करीब पठानकोट के माधोपुर रेलवे स्टेशन के नजदीक जम्मू से पठानकोट आने के लिए इनोवा हायर की हुई थी. जिसके बाद वे इनोवा गाड़ी छीनकर फरार हो गए. फिलहाल पुलिस गाड़ी के नंबर के आधार पर भी जांच कर रही है.