PNB घोटाला: आरोपी मेहुल चोकसी भारत आने से किया इनकार, बीमारी का दिया हवाला

पंजाब नेशनल बैंक को करोड़ों रुपये का चूना लगाने के बाद विदेश भाग चुके हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को ईडी भारत लाने को लेकर हर संभव कोशिश कर रही है. इस बीच चोकसी ने शनिवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से कहा कि वह तीन महीने तक भारत नहीं आ सकता है.

मेहुल चोकसी (Photo Credits PTI)

मुंबई: पंजाब नेशनल बैंक को करोड़ों रुपये का चूना लगाने के बाद विदेश भाग चुके हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को ईडी भारत लाने को लेकर हर संभव कोशिश कर रही है. इस बीच चोकसी ने शनिवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से कहा कि वह तीन महीने तक भारत नहीं आ सकता है. क्योंकि उसकी तबियत ठीक नहीं चल रही है. इस दौरान अगर ईडी उनका बयान लेना चाहती है तो वह एंटीगुआ आएं या फिर उनके स्वस्थ्य होने का इंतजार करें. बता दें कि चोकसी को भगोड़ा घोषित करने को लेकर दायर याचिका पर आज मुंबई की अदालत में सुनवाई थी. सुनवाई के दौरान अपने वकील के जरिये उसने ये बात कोर्ट के सामने रखी.

कोर्ट में सुनवाई के दौरान मेहुल चोकसी के वकील ने अपने जिरह में कहा कि उनकी तबियत ठीक नहीं होने चलते वे यात्रा करने के लिए अभी पूरी तरह से स्वस्थ्य नहीं हैं. इसलिए अदलात वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से उनके बयान लेना चाहती है तो ले सकती है. या फिर वे स्वस्थ होने के बाद कोर्ट में आकर बयान दर्ज कराएंगे. यह भी पढ़े: एंटीगा सरकार ने मेहुल चोकसी प्रत्यर्पण में मदद का दिया भरोसा

बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मुंबई की अदालत में मेहुल चोकसी को भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित करने को लेकर याचिका दायर की है. जिसमे चोकसी पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में करीब 13 हजार 400 करोड़ रुपये के घोटाले में अपने भांजे नीरव मोदी के साथ मुख्य आरोपी है. वे भारत से फरार होने के बाद फिलहाल एंटीगुआ की नागरिकता लेकर रह रहा है और भारतीय जांच एजेंसियां उसके प्रत्यर्पण की कोशिश कर रही हैं. इससे पहले कोर्ट में पिछले सुनवाई के दौरान कोर्ट ने ईडी को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया था. यह भी पढ़े: PNB घोटाला: ईडी ने चोकसी के खिलाफ रेड कार्नर नोटिस के लिए इंटरपोल को भेजा रिमाइंडर

पिछले सुनवाई के दौरान भी दे चुकें है बीमारी का हवाला

मुंबई की विशेष अदालत चोकसी को लेकर पिछली बार जो सुनवाई हुई थी. उस दौरान भी उनके वकील का कहना था कि चोकसी की तबियत ठीक नहीं चल रही है. इसलिए वे कोर्ट में नहीं आ सकते है. दरअसल चोकसी के वकील ने कोर्ट में पिछली बार जो प्रार्थना पत्र दिया है उसके मुताबिक पत्र में लिखा गया है कि वह 2012 से दिमाग में खून के थक्के से पीड़ित है और उन्हें पिछले 20 साल से मधुमेह की भी शिकायत है. इसके अलावा उन्हें दिल की भी कई तरह की समस्याओं से जूझना पड़ रहा है. इसलिए इन सारी परेशानियों के कारण वे 41 घंटे लंबी हवाई यात्रा नहीं का सकतें है.

Share Now

\